Saturday, June 28, 2025
Saturday, June 28, 2025
HomeबॉलीवुडJaya Bachchan schools paparazzi at Rono Mukherjee's prayer meet | जया बच्चन...

Jaya Bachchan schools paparazzi at Rono Mukherjee’s prayer meet | जया बच्चन ने पैप्स को बताया गंदा और बकवास: डायरेक्टर रोनो मुखर्जी के प्रेयरमीट में पैपराजी को देख हुईं गुस्सा, बोलीं- आओ गाड़ी में बैठ जाओ


52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पैपराजी और एक्ट्रेस और सपा सांसद जया बच्चन के बीच 36 का आंकड़ा रहता है। कई अलग-अलग मौकों पर वो पैपराजी पर भड़कते दिखी चुकी हैं। हाल ही में ऐसा एक बार फिर से देखने को मिला। दरअसल, 3 जून को दिवंगत डायरेक्टर रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट थी। इसमें जया बच्चन, श्वेता बच्चन, काजोल के अलावा और भी कई स्टार्स ने शिरकत की।

प्रेयर मीटर में शामिल होने आए स्टार्स को कैप्चर के करने के लिए वहां पैपराजी भी मौजूद थी। जया बच्चन को ये बात पसंद नहीं आई। जब जया रोनो मुखर्जी के बेटे सम्राट मुखर्जी के साथ सीढ़ियों से नीचे उतर रही थीं, तभी पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। इस बात पर जया बंगाली में सम्राट से पूछती हैं कि तुमने इन्हें क्यों बुलाया? सम्राट उन्हें बंगाली में ही जवाब देते हुए कहते हैं कि मैंने इन्हें नहीं बुलाया।

वहीं, एक दूसरे वीडियो में जया बेटी श्वेता के साथ अपनी गाड़ी का इंतजार करते दिखती हैं। गाड़ी में बैठने से पहले वो पैपराजी से कहती हैं- ‘चलिए आप लोग भी साथ में। आइए।’ फिर बुदबुदाते हुए कहती हैं- ‘बकवास सब, गंदे-गंदे से सब।’

ऐसा करने के पीछे क्लॉस्ट्रोफोबिया नाम की बीमारी

जया बच्चन के इस बिहेवियर पर अभिषेक बच्चन ने 2019 में कॉफी विद करण में ये खुलासा किया था कि जया को क्लॉस्ट्रोफोबिया नाम की बीमारी है। ये ऐसी बीमारी है, जिसमें इंसान भीड़ को देखकर परेशान हो जाता है और अपना संतुलन खो देता है। कभी-कभी तो बेहोश भी हो जाता है। अभिषेक ने बताया था कि जब वो उनके साथ बाहर निकलते हैं, तो यही प्रार्थना करते हैं कि रास्ते में पैपराजी ना मिल जाए। उन्होंने ये भी बताया था कि जया को नहीं पसंद है कि कोई बिना पूछे उनकी तस्वीर क्लिक करे।

वहीं, रोनो मुखर्जी की बात करें तो पिछले हफ्ते कार्डियो अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया था। उन्होंने ‘हैवान’ ‘तू ही मेरी जिंदगी’ जैसी फिल्में बनाई थी। रोनो काजोल, रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी के चाचा लगते थे। बॉर्डर फिल्म में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शरबनी मुखर्जी उनकी बेटी हैं। कुछ महीने पहले इनके छोटे भाई देब मुखर्जी का भी निधन हुआ था।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular