होली पर तेजप्रताप ने अपने आवास पर पुलिसकर्मी से ठुमके लगवाए थे। JDU विधायक नीरज कुमार ने इसे लेकर लालू परिवार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा- लालू यादव अपने बड़े बेटे की करतूत पर चुप क्यों हैं। लालू जिस तरह से IAS से पीकदान उठवाते थे, अब उनका बेटा भी उ
.
लालू यादव चुप क्यों बैठे हैं। तेजस्वी अपने बड़े भाई के आगे नतमस्तक क्यों है। इस मामले पर वो लोग कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं। तेजप्रताप यादव के खिलाफ बोलने की हिम्मत उनमें नहीं है।
‘बिहार में अपराध करने वाले लोग बचते नहीं हैं। लालू जी आप उम्र के चौथे पड़ाव पर हैं। इतनी संपत्ति अर्जित कर ली और अब आप अपने बेटे से भी डर रहे हैं। सही को सही और गलत को गलत बोलने को भी तैयार नहीं हैं।’
दरअसल, बिहार में होली के दिन 15 मार्च को तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर वर्दी में पुलिसकर्मी को डांस करने के लिए कहा था। तेजप्रताप ने अपने अंदाज में कहा- ‘ठुमके लगाओ वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे।’
बिना हेलमेट स्कूटी से घूमे, बोले- पलटू चाचा, हैप्पी होली
होली के रंग में रंगे तेजप्रताप यादव बिना हेलमेट पहले स्कूटी से CM आवास के बाहर पहुंचे और कहा- ‘ए पलटू चाचा, हैप्पी होली!’
इस मामले में भी कार्रवाई हुई है। बिना हेलमेट जिस स्कूटी को तेजप्रताप चला रहे थे उसका 4000 रुपए का चालान भी कटा गया है।
गाड़ी का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन फेल था। बिना हेलमेट गाड़ी चलाने का 1000 रुपए, पॉल्यूशन का 1000 रुपए और इंश्योरेंस फेल का 2000 रुपए का चालान भेजा गया है।
स्कूटी फुलवारी शरीफ के कमरूल हुदा के नाम पर रजिस्टर्ड है।
होली के दिन तेजप्रताप यादव इस तरह से स्कूटी घूम रहे थे।
समर्थकों से फड़वा दी पत्रकार की पैंट
तेजप्रताप यादव होली खेल ही रहे थे कि एक सीनियर फोटोग्राफर ने सबके सामने होली के माहौल में मजाक में जोर-जोर से कह दिया कि आपकी पर्सनल फोटो मेरे पास है। कहें दो दिखा दें।
फिर क्या था तेजप्रताप ने चैलेंज कर दिया और कहा कि है तो दिखाइए। इसके पहले फोटोग्राफर का कुर्ता फाड़ा जा चुका था। फोटोग्राफर तेजप्रताप की तस्वीर मोबाइल में खोजने लगे।
तभी जनशक्ति परिषद के प्रशांत मंच पर आए और तेजप्रताप यादव के पैर पर अबीर डालकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान तेजप्रताप ने उनके कान में कुछ कहा।
तीन तस्वीरों से समझिए पूरा मामला

तेजप्रताप यादव मंच पर होली गीत गा रहे थे।

तेजप्रताप के समर्थक फोटोग्राफर की पैंट फाड़ते हुए

इधर लोग पैंट फाड़ रहे थे उधर तेजप्रताप गा रहे थे- बाबा हरिहरनाथ, सोनपुर में खेले होली…फाड़ो…फाड़ो।
मामला तूल पकड़ा तो भड़के तेजप्रताप, बोले- जनता सबक सिखाएगी
वर्दी में पुलिसकर्मी से ठुमके लगाने का मामला तूल पकड़ा तो तेजप्रताप ने X पर लिखा- ‘बुरा न मानो होली है…आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी BJP और RSS के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है।
पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है। देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी।’