गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड स्थित राज पेट्रोलियम के पास जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने एक विशाल सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र की चार पंचायतों के लगभग 16,000 ग्रामीणों को सम्मानित किया
.
कार्यक्रम का प्रारंभ और आयोजन
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। विधायक ने टोला सिपाया, सलेहपुर, कला मटिहनिया और दुर्ग मटिहनिया पंचायत के ग्रामीणों को सम्मानित किया। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को अंगवस्त्र, शॉल, कंबल, स्कूल बैग, लंच बॉक्स, बोटल, कॉपी, और पेन सहित पाठ्य सामग्री भेंट की गई। सभी उपस्थित ग्रामीणों को भोजन करवाया गया और उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई।
सम्मान समारोह का विशेष स्वरूप
यह कार्यक्रम 29 दिसंबर से शुरू हुआ है और 7 जनवरी तक चलेगा। प्रतिदिन चार पंचायतों के ग्रामीणों को 100 से अधिक बसों से कार्यक्रम स्थल पर बुलाया जाता है। विधायक ने गरीबों की सेवा को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है।
विधायक पप्पू पांडेय का संदेश
उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा, “किसी को गरीब मत बनाना, क्योंकि उसे कोई नहीं पूछता।” समाज में आर्थिक सहयोग की अपील करते हुए कहा, “जो कमाते हैं, उसमें से 10% गरीबों की मदद में खर्च करें।” यह आयोजन उनके नेता नीतीश कुमार की सोच और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है।
नीतीश कुमार की सोच को बताया प्रेरणा
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान विकास पर केंद्रित है। उन्होंने अपने कार्यक्रम को पार्टी को मजबूत करने और सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का माध्यम बताया।
आयोजन का उद्देश्य
यह कार्यक्रम ग्रामीणों में सम्मान और सुरक्षा की भावना पैदा करने के साथ-साथ पार्टी की नीतियों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। ग्रामीणों ने विधायक द्वारा किए जा रहे इस सम्मान समारोह की सराहना की और इसे गरीबों और समाज के वंचित वर्गों के प्रति एक महत्वपूर्ण पहल बताया।