जेईई मेंस के रिजल्ट के बाद कोटा की एक कोचिंग के बाहर स्टूडेंट्स ने डांस कर खुशी का इजहार किया।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार देर रात जेईई-मेंस अप्रैल सेशन के परिणाम के साथ ही ऑल इंडिया रैंक और एडवांस्ड की पात्रता जारी कर दी। कोटा में कोचिंग करने वाले ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया में पहली पॉजिशन हासिल की है।
.
वे ओडिशा के रहने वाले हैं। वहीं, NTA ने 24 स्टूडेंट्स को 100 NTA स्कोरर घोषित किया गया। इनमें राजस्थान से सबसे ज्यादा 7 स्टूडेंट्स हैं।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल के 2, महाराष्ट्र के 3, कर्नाटक का 1, तेलंगाना के 3, गुजरात के 2, दिल्ली के 2, उत्तर प्रदेश के 3, आंध्र प्रदेश के 1 स्टूडेंट ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया।
कोटा के स्टूडेंट्स ने परिणाम में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है।
टॉपर ने कहा- मेरे पास मोबाइल नहीं, मुंबई आईआईटी मेरा लक्ष्य
टॉपर ओमप्रकाश ने कहा कि कोटा में कंटेंट और कॉम्पिटिशन दोनों बेस्ट हैं। 2 जनवरी 2008 को जन्मे ओमप्रकाश के पिता कमलकांत ओडिशा प्रशासनिक सेवा में हैं और मां स्मिता रानी लेक्चरर हैं।
ओमप्रकाश ने जेईई मेंस जनवरी सेशन में भी परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक हासिल किए थे। भुवनेश्वर के रहने वाले ओमप्रकाश 10वीं में भी 92 प्रतिशत नंबर हासिल किए थे।

ओमप्रकाश ने बताया- वीकली टेस्ट में मार्क्स का ग्राफ कम-ज्यादा होता रहा, लेकिन मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करता रहा।अभी एडवांस्ड की तैयारी चल रही है।
आईआईटी मुंबई की सीएस ब्रांच से बीटेक करना चाहता हूं। कोटा में मां भी साथ रहती हैं। वे ओडिशा में एजुकेशन सब्जेक्ट की कॉलेज लेक्चरर हैं, लेकिन बेटे को पढ़ाई के दौरान केयरिंग के लिए पिछले तीन साल से अवकाश पर हैं।

13 क्षेत्रीय लैंग्वेज में हुई थी ऑनलाइन एग्जाम
जेईई-मेंस परीक्षा सेशन वन 22 से 29 जनवरी एवं सेशन-2 की परीक्षा 2 से 8 अप्रैल के बीच 19 पारियों में हुई थी। यह परीक्षा पूरी तरह कम्प्यूटर बेस्ड मोड में 13 क्षेत्रीय भाषाओं में हुई।
एनटीए रिजल्ट के अनुसार यह परीक्षा के लिए देश के 300 शहरों में 531 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। इसमें विदेशों के 5 शहर भी शामिल हैं।
एनटीए द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सेशन 2 परीक्षा के लिए 10 लाख 61 हजार 840 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें 9 लाख 92 हजार 350 ने परीक्षा दी। अप्रैल सेशन की कुल हुई 9 शिफ्टों में 1 लाख 10 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।