7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फेमस हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज पर बिना अनुमति के खुद की तस्वीरें पोस्ट करने को लेकर मुकदमा दायर किया गया है। लोपेज पर आरोप है कि उन्होंने एक हॉलीवुड पार्टी की तस्वीरें बिना इजाजत शेयर की हैं। अब इन तस्वीरों के फोटोग्राफर और एक पैपराजी एजेंसी ने उन पर मुकदमा ठोका है।

मामला इस साल जनवरी का है, जब लॉस एंजिलिस में गोल्डन ग्लोब्स से एक रात पहले अमेजन एमजीएम स्टूडियो और वैनिटी फेयर पार्टी हुई थी। लोपेज इस पार्टी में शामिल हुई थीं। उन्होंने इस मौके की दो तस्वीरें इंस्टाग्राम और X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में वे सफेद ड्रेस और व्हाइट फर कोट में नजर आ रही हैं।
फोटो एडविन ब्लैंको ने खींची ये तस्वीरें फोटोग्राफर एडविन ब्लैंको ने खींची थीं। वह बैकग्रिड नाम की पैपराजी एजेंसी के लिए काम कर रहे थे। अब दोनों ने अलग-अलग मुकदमा दायर किया है। उनका कहना है कि इन तस्वीरों के कॉपीराइट उनके पास हैं और लोपेज ने इन्हें बिना इजाजत इस्तेमाल किया।

मुकदमे में कहा गया है कि लोपेज ने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर “जीजी वीकेंड ग्लैमर” कैप्शन के साथ पोस्ट किया था। इसका मकसद था खुद की पब्लिक अपीयरेंस को प्रमोट करना, सोशल मीडिया पर एंगेजमेंट बढ़ाना और ब्रांड वैल्यू मजबूत करना।
एक फोटो का करीब 1.25 करोड़ रुपये मुआवजा मांगा बैकग्रिड और फोटोग्राफर ब्लैंको ने हर तस्वीर के लिए $1,50,000 (करीब 1.25 करोड़ रुपये) तक का मुआवजा मांगा है। उन्होंने दावा किया है कि लोपेज इन तस्वीरों का इस्तेमाल अपने फैशन डिजाइनर, ज्वैलरी और ब्रांड पार्टनरशिप को प्रमोट करने के लिए कर रही थीं।

लोपेज ने डील साइन नहीं की बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कानून के मुताबिक, किसी भी फोटो में दिखने वाला व्यक्ति उसका मालिक नहीं होता। फोटो का कॉपीराइट आमतौर पर फोटोग्राफर या उस एजेंसी का होता है जिसके लिए वह काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि एजेंसी ने लोपेज की टीम से संपर्क कर समझौते की कोशिश की थी। बात बनी भी, लेकिन अभी तक लोपेज ने उस डील पर साइन नहीं किया है।
पहले भी जेनिफर लोपेज पर केस हुआ वैसे, यह पहली बार नहीं है जब लोपेज पर ऐसा केस हुआ है। इससे पहले भी 2019 और 2020 में उन पर फोटोज को लेकर कानूनी कार्रवाई हुई थी। दुआ लीपा, गिगी हदीद और ख्लोए कार्डाशियन जैसे सितारे भी ऐसे मामलों का सामना कर चुके हैं।