Monday, May 5, 2025
Monday, May 5, 2025
HomeबॉलीवुडJr NTR's body double rejected 'War 2' | जूनियर एनटीआर के बॉडी...

Jr NTR’s body double rejected ‘War 2’ | जूनियर एनटीआर के बॉडी डबल ने ठुकराई ‘वॉर 2’: बॉलीवुड को तेलुगु सिनेमा से बदतर बताया, बोले- फिल्म की फीस से फ्लाइट टिकट भी नहीं खरीद सकते


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म ‘आरआरआर’ में जूनियर एनटीआर के बॉडी डबल रहे ईश्वर हैरिस ने फिल्म ‘वॉर 2’ में काम करने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्म के लिए जो फीस दी जा रही थी। वह बहुत कम थी। उससे उनकी फ्लाइट के खर्च नहीं निकल पाते। ईश्वर हैरिस ने बॉलीवुड की आलोचना करते हुए इसे साउथ इंडस्ट्री से बदतर बताया।

ईश्वर हैरिस ने माना स्टार्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फिल्म ‘वार 2’ के कुछ सीन्स के लिए जूनियर एनटीआर का बॉडी डबल बनने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने बहुत कम मेहनताने की वजह से ऑफर ठुकरा दिया। हैरिस के मुताबिक जो फीस उन्हें ऑफर हुई थी, वह बहुत कम थी। उससे हैदराबाद से मुंबई आने जाने के लिए फ्लाइट का खर्च भी नहीं निकल पाता।

ईश्वान हैरिस ने कहा- मुझसे पूछा गया कि क्या मैं ‘वॉर 2’ में काम करना चाहूंगा? मैंने तुरंत हामी भर दी। मुझे अगली फ्लाइट से मुंबई आने के लिए कहा गया, लेकिन फीस इतनी कम बताया कि उससे मेरी फ्लाइट के खर्च को भी कवर नहीं हो सकते थे।

ईश्वान हैरिस ने बॉलीवुड की आलोचना भी की। उन्होंने कहा- तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा पैसे मिले। बॉलीवुड हमसे भी बदतर है। मुझे टॉलीवुड में उससे बेहतर पैसे मिल रहे हैं। जबकि ‘वॉर 2’ का बजट बहुत ज्यादा है। मुझे अच्छा पेमेंट मिलना चाहिए था।

बता दें कि ‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। जिसमें ‘एक था टाइगर’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं। ‘वॉर’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था, जबकि इसके सीक्वल यानी ‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं।

इस फिल्म में ऋतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका में वापसी करेंगे, जबकि जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। YRF अपनी इस स्पाई यूनिवर्स को बनाने में खूब पैसा खर्च कर रही है। रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular