Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
HomeबॉलीवुडKajol got angry during Durga Puja, shout at those who wore shoes...

Kajol got angry during Durga Puja, shout at those who wore shoes inside pandal | दुर्गा पूजा में भड़कीं काजोल: पंडाल में जूते पहनकर आए लोगों को देखकर चिल्लाने लगीं, कहा- थोड़ी इज्जत रखिए, यहां पूजा हो रही है


20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

काजोल अपने पूरे परिवार के साथ हर साल नवरात्रि के मौके पर दुर्गा पूजा का आयोजन करती हैं। इस पूजा में कई सेलेब्स और उनके परिवार शामिल होते हैं। इसी बीच दुर्गा पूजा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें काजोल अपना आपा खोते हुए मेहमानों पर भड़कती नजर आ रही हैं।

सामने आए वीडियो में काजोल गुस्से में उन लोगों को चिल्ला रही हैं, जो जूते पहनकर दुर्गा पूजा के पंडाल में पहुंचे हैं। काजोल ने चिल्लाते हुए उनसे कहा, साइड हो जाइए, आपके जूते हैं, हैलो, हैलो, नो शूज प्लीज।

इसके बाद काजोल ने माइक लेकर गुस्से में अनाउंस किया, हर कोई जो जूते पहना हुआ है, वो दूर हट जाए। आप सबको कहना चाहूंगी कि थोड़ी इज्जत रखिए, ये पूजा है। ये कहते ही काजोल वहां से गुस्से में निकल गईं।

दुर्गा पूजा में काजोल का पूरा परिवार मौजूद था। काजोल साड़ी पहनकर पूजा का हिस्सा बनीं, जबकि अजय देवगन और उनके बेटे युग ट्विन करते दिखे।

दुर्गा पूजा में काजोल का पूरा परिवार मौजूद था। काजोल साड़ी पहनकर पूजा का हिस्सा बनीं, जबकि अजय देवगन और उनके बेटे युग ट्विन करते दिखे।

आलिया भट्ट पूजा में अपनी बहन शाहीन के साथ शामिल हुई थीं। आलिया शीर मरून साड़ी में जूड़ा बनाए पहुंची थीं।

आलिया भट्ट पूजा में अपनी बहन शाहीन के साथ शामिल हुई थीं। आलिया शीर मरून साड़ी में जूड़ा बनाए पहुंची थीं।

रानी मुखर्जी दुर्गा पूजा पंडाल में लाल साड़ी में पहुंची थीं।

रानी मुखर्जी दुर्गा पूजा पंडाल में लाल साड़ी में पहुंची थीं।

हर साल दुर्गा पंडाल लगाती हैं काजोल, इस बार रानी का मिला साथ

पिछले कई सालों से काजोल जुहू में अपना दुर्गा पूजा पंडाल लगा रही हैं। जिसे नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा के नाम से जाना जाता है। हालांकि, इस साल काजोल और रानी मुखर्जी ने साथ मिलकर जुहू में एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय के पास दुर्गा पूजा पंडाल लगाया। जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular