देवघर: 19 दिसंबर 2024 यानी गुरुवार को पूस माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. आज आश्लेषा और मघा नक्षत्र रहने वाला है. साथ ही वैधृति और विष्कुम्भ योग का निर्माण हो रहा है. इस ग्रह-नक्षत्र का प्रभाव कन्या राशि पर कैसा पड़ेगा? देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि आज कन्या राशि वालों उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.
आर्थिक स्थिति
आज का दिन आर्थिक मामलों में बेहद ही शुभ रहने वाला है. व्यापार में धन प्राप्ति हो सकती है. साथ ही करियर-कारोबार में सफलता बनी रहेगी. भाग्य साथ देगा, जिस वजह से हर कार्य पूर्ण होगा. शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो सफलता का योग है.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. आपकी सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन जीवनसाथी ध्यान रखें. उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. आपको पेटदर्द से परेशान होना पड़ सकता है. सतर्क रहने की जरूरत है.
फैमिली
पारिवारिक दृष्टिकोण से कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है. परिवार मे हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है. परिवार के साथ कहीं बाहर यात्रा पर जा सकते हैं. पिता के सहयोग से कोई कार्य पूर्ण होगा.
करियर
नौकरीपेशा के दृष्टिकोण से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. आप कार्यस्थल पर आपके सहकर्मी परेशान कर सकते हैं. सहकर्मी के साथ अनबन हो सकती है. इसलिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. बॉस से विवाद न करें. बेवजह बहस न करें. वहीं, व्यापार में स्थिति शुभ रहने वाली है. आर्थिक लाभ का योग है. रुका धन मिल सकता है.
उपाय
कन्या राशि वाले आज सूर्य भगवान को अर्घ्य प्रदान करें. साथ ही केले की पूजा करें. अगर ऐसा करते हैं तो शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है.
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 06:01 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.