2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिग्गज एक्ट्रेस रेखा आने वाले सप्ताह में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दिखाई देंगी। इस एपिसोड का एक टीजर सामने आया है। इस टीजर में रेखा और शो के होस्ट कपिल शर्मा को अमिताभ बच्चन के डायलॉग्स पर चर्चा करते हुए देखा गया।
दरअसल, टीजर में कपिल ने शो केबीसी का एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बिग बी की मिमिक्री करते हुए कहा, ‘हम बच्चन साहब के साथ केबीसी खेल रहे थे। मेरी मां आगे की लाइन में बैठी थीं। उन्होंने मेरी मां से पूछा कि देवी जी, क्या खा के इसे पैदा किया है?’
कपिल की इस लाइन को सुनते हुए रेखा ने कहा, दाल-रोटी। फिर कपिल ने बताया कि उनकी मां ने भी यही जवाब दिया था। फिर रेखा ने मजाकिया अंदाज में कहा- मुझसे पूछिए न, एक-एक डायलॉग याद है।
नेटफ्लिक्स के शो में पहली बार पहुंचीं रेखा यह पहला मौका है, जब रेखा नेटफ्लिक्स के शो में नजर आईं। उन्होंने कपिल के अलावा बाकी आर्टिस्ट के साथ मस्ती-मजाक किया। एक जगह टीजर में उन्हें हंसी के कारण सोफे से गिरते हुए भी देखा गया। उन्होंने डांस परफॉर्मेंस भी दी।

6 साल से फिल्मी पर्दे से गायब हैं रेखा रेखा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार 2018 की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना:फिर से’ में कैमियो रोल में देखा गया था। वहीं उनकी लास्ट लीड फिल्म सुपर नानी (2014) थी।
फिलहाल रेखा किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हैं। हालांकि बॉलीवुड की पार्टियों में उन्हें अक्सर देखा जाता है।