Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
HomeबॉलीवुडKapil Sharma Show makers received legal notice, salman khan team clarify amid...

Kapil Sharma Show makers received legal notice, salman khan team clarify amid controversy | द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेकर्स को लीगल नोटिस: विवादों के बीच सलमान खान की टीम ने दी सफाई, कहा- हमारा शो से कोई लेना-देना नहीं


28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेकर्स को लीगल नोटिस मिला है। आरोप हैं कि शो के एक सेगमेंट में नोबेल पुरुस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया गया है। खबरें ये भी हैं कि सलमान खान की प्रोडक्शन टीम को भी लीगल नोटिस मिला है, जो पहले शो के प्रोडक्शन का हिस्सा थी। विवादों के बीच उनकी टीम ने सफाई देते हुए कहा है कि उनका शो से कोई लेना-देना नहीं है। स्टेटमेंट में लीगल नोटिस मिलने की खबर का भी खंडन किया गया है।

BBMF (बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन) के अध्यक्ष ने हाल ही में अपने लीगल एडवाइजर नृपेंद्र रॉय के जरिए शो के उस सेगमेंट पर नाराजगी जाहिर करते हुए चिंता व्यक्त की, जिसमें नोबेल पुरुस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के लिए अपमानजनक बातों का इस्तेमाल किया गया था। उनका कहना है कि शो में सांस्कृतिक पहलुओं को गलत तरह पेश किया जा रहा है। उन्होंने शो में रवींद्रनाथ टैगोर की विरासत का अपमान करने का भी आरोप लगाया है।

इस मामले में 1 नवंबर को मंडल की तरफ से एक कानूनी नोटिस जारी कर कहा गया कि सीरीज न केवल नोबल पुरुस्कार विजेताओं की विरासतों को धूमिल कर रहा है बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचा रहा है।

सलमान खान की प्रोडक्शन टीम को भी मिला नोटिस! टीम ने दी सफाई

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अलावा सलमान खान की प्रोडक्शन टीम को भी लीगल नोटिस मिलने की खबरें है। विवादों के बीच उनकी टीम ने एक स्टेटमेंट जारी कर साफ किया है कि उनका शो से कोई लेना-देना नहीं है। रिपोर्ट्स हैं कि सलमान खान की प्रोडक्शन टीम को भी नोटिस मिला है, हालांकि ये खबरें गलत हैं। उनके प्रोडक्शन का नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे शो से कोई ताल्लुक नहीं है।

कपिल शर्मा शो प्रोड्यूस कर चुके हैं सलमान खान

बताते चलें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में स्ट्रीम किए जाने से पहले सलमान खान कपिल शर्मा के शो को प्रोड्यूस कर रहे थे। हालांकि, ओटीटी में आ रहे शो में उनका कोई इन्वॉल्मेंट नहीं है।

रवींद्रनाथ टैगोर का शो में उड़ाया गया मजाक

बताते चलें कि हाल ही में काजोल और कृति सेनन अपनी फिल्म दो पत्ती का प्रमोशन करने द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान कृष्णा अभिषेक ने रवींद्रनाथ टैगोर का गेटअप अपनाया था। एंट्री के वक्त वो रवींद्रनाथ टैगोर की नकल उतारते हुए उनका गीत ‘एकला चलो रे’ की जगह ‘पाचला चलो रे’ गाते दिखे। उन्होंने गाने के शब्द एकला (अकेले) को पाचला (5 लोगों के साथ) से रिप्लेस किया था। साथ ही उन्होंने कहा कि अकेले चलने में खतरा है क्योंकि कुत्ते पीछे पड़ जाते हैं। शो स्ट्रीम होने के बाद से ही कई राइटर्स और बंगाली समुदाय से जुड़े लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

……………………………………………….

टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी को भेजा लीगल नोटिस:मानहानि होने पर 50 करोड़ और माफी की मांग की, बेटी ने लगाए थे धमकी देने के आरोप

ईशा के आरोप थे कि पिता को कॉल करने पर रुपाली उन्हें जान से मारने की धमकी देती हैं और पिता को गलत दवाइयां देती हैं। ईशा द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों के जवाब में रुपाली गांगुली ने उनके खिलाफ 50 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। पूरी खबर पढ़िए…

बिग बॉस 18 में जल्द होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री:बोल्डनेस से सुर्खियों में रहने वालीं अदिति मिस्त्री बनेंगी शो का हिस्सा, साहिल खान से जुड़ा था नाम

शो से जुड़े करीबी सूत्र ने दैनिक भास्कर को बताया है कि जल्द ही शो में हॉट वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। इस सिलसिले में मेकर्स की पॉपुलर मॉडल और इन्फ्लूएंसर अदिति मिस्त्री से बातचीत जारी है। पूरी खबर पढ़िए…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular