भोपाल18 मिनट पहलेलेखक: इंद्रेश गुप्ता
- कॉपी लिंक
खुशी मुखर्जी जल्द ही सार्वजनिक स्वच्छता के गंभीर मुद्दे पर आधारित फिल्म ‘मूत्र विसर्जन वर्जित है’ में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। सुनील सुब्रमणि के निर्देशन में बन रही यह फिल्म शुकराना मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित हो रही है। यह पहली ऐसी फिल्म है जो सार्वजनिक स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश डालती है, जिस पर आमतौर पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता। इस फिल्म में खुशी, अरबाज खान के साथ स्क्रीन साझा करेंगी। हाल ही में एक विशेष बातचीत में खुशी ने फिल्म में अपनी भूमिका और अरबाज के साथ काम करने समेत कई बातों पर चर्चा की…

खुशी मुखर्जी की आगामी फिल्म और भूमिका
खुशी ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा, ‘मूत्र विसर्जन वर्जित है’ में एक्टिंग के अलावा मेरा एक विशेष डांस नंबर भी है। फिल्म में तीन मुख्य किरदार हैं और मैं उनमें से एक हूं। इसके अलावा, मैं एक और फिल्म में आइटम नंबर कर रही हूं, जो एक रीजनल फिल्म है। यह पहली बार है जब किसी रीजनल फिल्म में दिनेश लाल यादव, निरहुआ (दिनेश लाल यादव) रवि किशन, खेसारी लाल और पवन सिंह जैसे इतने सारे बड़े सितारे एक साथ आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम ‘पटना से पाकिस्तान 2’ है और इसमें मेरा गाना हिंदी में है। फिलहाल मेरा ध्यान एक्टिंग से ज्यादा डांस पर है। मुझे एक्टिंग के ऑफर्स भी मिल रहे हैं, लेकिन मैं उनमें से सोच-समझकर कुछ ही चुन रही हूं।’
करियर में विविधता और डांस पर फोकस
अपने करियर के विभिन्न पहलुओं पर बात करते हुए खुशी ने कहा- मैं खुद को किसी एक चीज तक सीमित नहीं रखना चाहती और न ही रख रही हूं। मैंने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी, फिर मैंने डेली सोप्स किए और उसके बाद मैंने बोल्ड शोज में काम किया। जब मैंने बोल्ड शोज करना शुरू किया, तो लोगों को लगा कि अब मैं सिर्फ बोल्ड किरदारों तक ही सीमित हो गई हूं और कुछ अच्छा नहीं कर सकती। अभी फिलहाल मैं अपनी डांस स्किल्स को दिखाना चाहती हूं। मैं यह दिखाना चाहती हूं कि मुझे कितने डांस फॉर्म्स आते हैं, इसलिए मैं अलग-अलग डांस नंबर करना चाहती हूं।’

आसान शुरुआत और वर्तमान अवसर
अपने शुरुआती करियर और वर्तमान में मिल रहे अवसरों के बारे में खुशी ने कहा- जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब भी चीजें मुझे बड़ी आसानी से मिल गई थीं और अभी भी मुझे चीजें अपने आप ही मिल रही हैं। मुझे अगर कुछ चाहिए होता था या कुछ करना होता था, तो मैं बस सोचती रहती थी। मैंने कास्टिंग डायरेक्टर्स को मैसेज भी किया था कि मैं डांस और एक्टिंग करती हूं। तो मुझे इस फिल्म की मीटिंग के लिए बुलाया गया था। तब मैंने खुद से ही कहा कि आप मेरे सारे डांस वीडियो देख सकते हैं और उस हिसाब से मुझे कोई किरदार या डांस नंबर दे दें। उन्होंने सबसे पहले जब मुझे दूसरा कैरेक्टर ऑफर किया था, तो मेरा कहना यही था कि आप मुझे सिर्फ डांस नंबर ही दे दें। उन्होंने कहा कि हमें आपकी जरूरत तो है, पर हम चाहते हैं कि आप डांस भी करें।’
भोपाल में शूटिंग और मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस बनने की राह
फिल्म ‘मूत्र विसर्जन वर्जित है’ की शूटिंग के स्थान के बारे में बताते हुए खुशी ने कहा- इसकी शूटिंग भोपाल में होनी है। रही बात मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस की, तो उस रास्ते पर मैं चल पड़ी हूं, लेकिन अभी तक मंजिल थोड़ी दूर है। निश्चित रूप से मैं उस राह पर हूं, क्योंकि ऐसा नहीं है कि मैं वहां नहीं पहुंच पाऊंगी या मैं मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस बनने से बहुत दूर हूं। मेरे पास उस तरह के प्रोजेक्ट्स अभी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अभी थोड़ा सा वहां पहुंचने में समय लगेगा जहां मैं खुद को देखना चाहती हूं। हां, मेरी ड्रीम लिस्ट में शाहरुख खान के साथ काम करना जरूर शामिल है। मैंने पहले भी साउथ की फिल्मों में काम किया है।
करियर के उतार-चढ़ाव और संघर्ष
अपने करियर के उतार-चढ़ाव पर खुशी ने कहा- सबका अपना-अपना स्ट्रगल रहता है। मेरा भी काफी स्ट्रगल रहा है। मैं तो यह कहूंगी कि 0 से 10 पर पहुंचने के लिए इतना मुश्किल नहीं होता है, लेकिन जब आप कोई एक गलत प्रोजेक्ट उठा लेते हो, तो जरूर सब चौपट हो जाता है। हालांकि सही-गलत कुछ नहीं होता, लेकिन ऑडियंस उसको किस तरह से लेती है या आपको किस लेवल पर लेकर जाती है सब उस पर निर्भर करता है। फिर जब आपको वहां से रीस्टार्ट करना पड़ता है, वह आपके लिए ज्यादा मुश्किल होता है और मेरा करियर तो मैं कहूंगी कि काफी रोलर कोस्टर वाला ही रहा है। मैंने फिल्मों से स्टार्ट किया, फिर मैंने डेली सोप्स किए। हालांकि मैंने जो टीवी इंडस्ट्री में काम किया है, वह सारे शोज हिट थे, लेकिन ऑडियंस के हिसाब से मेरा ग्राफ डाउनफॉल वाला था। फिर मैंने बोल्ड शोज किए, हालांकि यह एक्सपेरिमेंट के लिए किया था। लोगों को लगता था कि मैं सिर्फ क्यूट लुक्स वाले काम ही करती हूं, मैं ग्लैमरस चीजें नहीं कर सकती। उस चक्कर में मैंने अपने आपको वह मौका दिया और मैं वह करने लगी और वह थोड़ा सा बैक फायर कर गया। मैं सबसे अधिक पैसे पाने वाली बोल्ड वेब सीरीज एक्ट्रेस भी हूं।’

अरबाज खान के साथ काम और इंडस्ट्री में अनुभव
अरबाज खान के साथ काम करने और अपने करियर में वापसी के प्रयासों पर खुशी ने कहा- अरबाज की फिल्म से वापस मेरा डांस या मेन स्क्रीन सिनेमा में आने का स्ट्रगल है। इंडस्ट्री में अच्छे, बुरे लोग सब तरह के लोग हैं, ऐसे लोग हर जगह होते हैं। सिर्फ यही इंडस्ट्री नहीं, हर जगह मैं कहूंगी होते हैं। कुछ कास्टिंग डायरेक्टर सही मायने में कास्टिंग डायरेक्टर होते हैं, जो एक सामान्य से लुक में भी एक राजा, एक पॉलिटिशियन या एक भिखारी को देख सकते हैं। पर कुछ कास्टिंग डायरेक्टर हमारी इंडस्ट्री में ऐसे हैं जिन्हें कोई काम नहीं मिल रहा है, जिन्हें कैमरा पकड़ना नहीं आता और वे अपने आपको कास्टिंग डायरेक्टर कहने लगे हैं। आपने अगर कोई माइथो कैरेक्टर बार-बार किया है, तो आपको हर बार उसी में पेस्ट कर देते हैं क्योंकि उसमें उन्हें दिमाग नहीं लगाना पड़ेगा। तो यह मेरे साथ भी हुआ है। मुझे उम्मीद है कि अरबाज की फिल्म से मेरा समय बदलेगा।