भुवनेश्वर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में गुरुवार को एक नेपाली छात्रा अपने कमरे में पंखे से लटकी मिली। स्टूडेंट की पहचान प्रसा साहा (18 साल) के रूप में हुई है। वह बीटेक साइंस की थी। छात्रा की मौत पर KIIT अधिकारियों की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की।
पुलिस कमिश्नर एस देव दत्ता सिंह ने बताया कि छात्रा की मौत के बारे में दिल्ली में नेपाली दूतावास को सूचना दे दी गई है। प्रसा के माता-पिता को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। वे शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचेगे। इसके बाद ही पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है।
इससे पहले फरवरी में नेपाली छात्रा प्रकृति लामसाल ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद 500 से ज्यादा नेपाली स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया था।
अटेंडेंस के समय कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो शक हुआ पुलिस ने बताया कि हॉस्टल के अधिकारी शाम करीब सात बजे स्टूडेंट्स की अटेंडेंस ले रहे थे। जब वे कमरा नंबर 111 का दरवाजा खटकाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब हॉस्टल का कमरा खोला तो प्रसा का शव पंखे से लटकता पाया।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इन्फोसिटी पुलिस स्टेशन में अननैचुरल डेथ का मामला दर्ज कर लिया गया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। हॉस्टल में मौजूद अन्य लड़कियां भी जांच में सहयोग कर रही हैं। जल्द ही घटना की वजह सामने आ जाएगी।