कोलकाता नाइट राइडर्स
15 अप्रैल 2025 यह वो दिन है जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कभी याद नहीं करना चाहेगी। IPL के जारी सीजन में इस दिन KKR का मुकाबला पंजाब किंग्स से हुआ। इस मैच में कोलकाता के सामने जीत के लिए सिर्फ 112 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम ये टारगेट भी हासिल नहीं कर पाई। कोलकाता की पूरी टीम 15.1 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई और उन्हें 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ कोलकाता के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया।
कोलकाता को 16 साल बाद देखना पड़ा ऐसा दिन
KKR ने इस मैच में 95 रन बनाए जो लक्ष्य का पीछा करने के दौरान आईपीएल में उनका संयुक्त रूप से तीसरा सबसे कम स्कोर है। 2009 के बाद पहली बार कोलकाता की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 100 से कम रन के अंदर ऑलआउट हुई। यानी की 16 साल के बाद KKR को आईपीएल में ऐसा खराब दिन देखना पड़ा है। इससे पहले 2009 में KKR मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 15.2 ओवर में 95 रन पर सिमट गई थी।
KKR द्वारा बनाया गया ये स्कोर आईपीएल में पंजाब के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे कम स्कोर भी है। वहीं यह 2017 के बाद आईपीएल का लोएस्ट स्कोर है। IPL में पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दिल्ली के नाम है। दिल्ली की टीम 2017 में पंजाब के खिलाफ 17.1 ओवर में 67 रन पर ऑलआउट हो गई थी। दूसरा सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है। मुंबई की टीम 2011 में 87 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं तीसरा सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम जुड़ गया है।
पंजाब ने रचा इतिहास
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज करते ही पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज था। चेन्नई की टीम ने 2009 में पंजाब के खिलाफ ही 116 का स्कोर सफलतापूर्वक डिफेंड किया था लेकिन अब उसका रिकॉर्ड टूट गया है।
यह भी पढ़ें
संजू सैमसन के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी को छोड़ सकते हैं पीछे
DC vs RR: दिल्ली के लिए ये खिलाड़ी साबित हो सकता है ट्रंप कार्ड, राजस्थान के खिलाफ कुछ ऐसा है रिकॉर्ड
Latest Cricket News