कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस
KKR vs GT Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपना अगला मुकाबला 21 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ खेलना है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही केकेआर की टीम ने अब तक इस सीजन 7 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें से वह सिर्फ 3 ही जीतने में कामयाब हो सके हैं, ऐसे में उनके लिए बाकी बचे सभी मैच प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए काफी अहम हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस टीम को लेकर बात की जाए तो उनका अब तक इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 7 में से 5 मैचों को अपने नाम किया है। हम आपको इस मैच की संभावित Dream11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
चार बल्लेबाज और चार गेंदबाजों को दें अपनी टीम में जगह
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इस मैच की संभावित ड्रीम11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप 2 विकेटकीपर के रूप में जोस बटलर और क्विंटन डी कॉक को चुन सकते हैं। वहीं आप प्रमुख बल्लेबाज में साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर को अपनी इस टीम में चुन सकते हैं। सुनील नारायण को एकमात्र ऑलराउंडर प्लेयर के रूप में जगह दे सकते हैं, जबकि प्रमुख गेंदबाजों में आप वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को चुन सकते हैं। आप अपनी इस ड्रीम11 टीम का कप्तान शुभमन गिल को बना सकते हैं तो वहीं उपकप्तान सुनील नारायण को चुन सकते हैं।
KKR vs GT की संभावित Dream11 टीम
जोस बटलर, क्विंटन डी कॉक, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
हेड टू हेड में गुजरात का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें गुजरात टाइटंस की टीम का पलड़ा भारी दिखाई देता है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें गुजरात की टीम ने जहां 2 मैचों को अपने नाम किया है तो वहीं केकेआर की टीम सिर्फ एक मैच ही जीतने में कामयाब हो सकी।
ये भी पढ़ें
हो गया ऐसा करिश्मा! IPL और PSL दोनों जगह मौजूद अब्दुल समद, जानें क्या है पूरा माजरा
राजस्थान रॉयल्स को खली इस खिलाड़ी की कमी, स्पिन बॉलिंग कोच का हार के बाद बड़ा खुलासा
Latest Cricket News