कोलताता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
KKR vs RR Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 का 53वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। केकेआर की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ खुद को प्लेऑफ की रेस में अभी भी बनाए रखा हुआ है, जिसमें वह 10 मैचों में चार जीत के साथ अभी प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर काबिज है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स टीम को लेकर बात की जाए तो वह 11 मैचों में से सिर्फ तीन को ही जीत सके और पहले ही प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से बाहर हो चुके हैं। हालांकि केकेआर के लिए इस मैच की काफी ज्यादा अहमियत है जिसमें हम आपको इस मुकाबले की संभावित ड्रीम11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
चार बल्लेबाज और तीन ऑलराउंडर प्लेयर्स को दें जगह
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले इस मुकाबले की संभावित ड्रीम11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के रूप में रहमनुल्लाह गुरबाज को चुन सकते हैं। इसके बाद बल्लेबाजों के विकल्प में आप चार प्लेयर्स यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा और अंगकृष रघुवंशी को अपनी इस टीम में शामिल कर सकते हैं। ऑलराउंडर प्लेयर्स में आपके पास तीन विकल्प होंगे जिसमें सुनील नारायण, रियान पराग और आंद्रे रसेल को आप चुन सकते हैं, जबकि गेंदबाजों में आप जोफ्रा आर्चर, वरुण चक्रवर्ती और महेश तीक्ष्णा को अपनी इस संभावित Dream11 टीम में शामिल कर सकते हैं। आप अपनी इस टीम में कप्तान यशस्वी जायसवाल को जहां बना सकते हैं तो वहीं उपकप्तान आप वरुण चक्रवर्ती को चुन सकते हैं।
KKR vs RR मैच की संभावित ड्रीम11 टीम
रहमनुल्लाह गुरबाज, यशस्वी जायसवाल (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नारायण, रियान पराग, आंद्रे रसेल, जोफ्रा आर्चर, वरुण चक्रवर्ती (उपकप्तान), महेश तीक्ष्णा।
केकेआर का घर पर राजस्थान के खिलाफ पलड़ा भारी
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ऑईपीएल में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से केकेआर की टीम 6 मैचों को अपने नाम जहां करने में कामयाब रही है तो वहीं चार मैचों को राजस्थान की टीम ने जीते हैं।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने चकनाचूर किया वॉर्नर का बहुत बड़ा कीर्तिमान, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
अजिंक्य रहाणे के निशाने पर क्रिस गेल का रिकॉर्ड, IPL में हासिल कर सकते हैं बड़ा मुकाम
Latest Cricket News