केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच पिच रिपोर्ट
आईपीएल के 18वें सीजन के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें सभी की नजरें पिच पर रहने वाली हैं, जिसमें पिछले मुकाबले में यहां पर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला था। केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के अब तक के इस सीजन प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों टीमों ने तीन-तीन मुकाबले खेले हैं और उसमें से उन्हें सिर्फ एक में जीत हासिल हुई है। ऐसे में केकेआर और एसआरएच दोनों की नजरें जीत पर होगी।
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बल्लेबाजों का दिखता है दबदबा
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता है, जिसमें पिछले मैच में भी यहां टारगेट का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई थी। वहीं ईडन गार्डन्स स्टेडियम के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उसमें यहां पर आईपीएल के अब तक 94 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जहां सिर्फ 38 मैच जीतने में कामयाब हो सकी है तो वहीं 56 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर करीब 150 से 155 रनों के बीच देखने को मिलता है।
केकेआर का ईडन गार्डन्स में पलड़ा रहा भारी
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल में अब तक ईडन गार्डन्स के स्टेडियम में कुल 10 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उन्होंने 7 मैचों को अपने नाम किया है, जबकि हैदराबाद की टीम सिर्फ तीन मैचों को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी। आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में केकेआर की टीम अभी 10वें नंबर पर है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8वें नंबर पर है, जिसमें दोनों के ही 2-2 अंक है।
ये भी पढ़ें
BCCI ने टीम इंडिया के होम शेड्यूल का किया ऐलान, ये 2 देश करेंगे भारत का दौरा, देखें पूरा कार्यक्रम
यशस्वी जायसवाल छोड़ रहे हैं अपनी टीम, अब यहां से खेलते हुए आएंगे नजर
Latest Cricket News