Monday, April 7, 2025
Monday, April 7, 2025
Homeस्पोर्ट्सKKR vs SRH Dream11 Prediction: हेड या नारायण किसे बनाएं कप्तान, अपनी...

KKR vs SRH Dream11 Prediction: हेड या नारायण किसे बनाएं कप्तान, अपनी टीम में इन प्लेय – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

KKR vs SRH Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अजिंक्य रहाणे में अब तक तीन में से सिर्फ एक ही मुकाबला जीतने में कामयाब हो सकी है। केकेआर की टीम अपना अगला मुकाबला होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 3 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी। एसआरएच की टीम ने इस सीजन की शुरुआत तो काफी शानदार तरीके से की थी, लेकिन उसके बाद उन्हें अपने पिछले 2 मैचों में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में उनकी नजरें भी वापसी पर होगी। इस मुकाबले में दोनों टीमों के स्क्वाड को देखा जाए तो उसमें एक-एक से मैच विनर खिलाड़ी देखने को मिलेंगे, जिसके बाद हम आपको केकेआर बनाम एसआरएच मैच की ड्रीम11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।

तीन-तीन के कॉम्बिनेश और 2 प्रमुख गेंदबाज को दें अपनी टीम में जगह

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले आईपीएल 2025 के 15वें मैच की ड्रीम11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप तीन विकेटकीपर को जगह दे सकते हैं, जिसमें क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन का नाम शामिल है। तीनों ने ही अब तक इस सीजन बल्ले से बेहतर प्रदर्शन किया है। ईशान भले ही पहले मैच में शतक लगाने के बाद पिछले 2 मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन वह इस मैच में बल्ले से वापसी जरूर करना चाहेंगे। वहीं बल्लेबाजों के विकल्प से आप अजिंक्य रहाणे, ट्रेविस हेड और अनिकेत वर्मा को जगह दे सकते हैं। ऑलराउंडर प्लेयर्स की लिस्ट में आप सुनील नारायण, अभिषेक शर्मा और आंद्रे रसेल को चुन सकते हैं। इसके बाद आप अपनी इस ड्रीम11 टीम में प्रमुख गेंदबाज के तौर पर वरुण चक्रवर्ती और पैट कमिंस को शामिल कर सकते हैं। आप अपनी इस टीम का कप्तान ट्रेविस हेड को बना सकते हैं, तो वहीं उपकप्तानी के लिए आप सुनील नारायण को चुन सकते हैं।

KKR vs SRH मैच की ड्रीम11 टीम

क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, ट्रेविस हेड (कप्तान), अनिकेत वर्मा, सुनील नारायण (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस।

अब तक केकेआर का पलड़ा रहा भारी

केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में दोनों का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी दिखाई देता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें केकेआर की टीम ने 19 जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 9 मैच अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें

ICC रैंकिंग में भयंकर उलटफेर, 30 साल के बॉलर ने रच दिया इतिहास, इस गेंदबाज की बादशाहत खत्म

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान की न्यूजीलैंड में भी पिटी भद्द, T20I के बाद ODI सीरीज भी गंवाई

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular