पूर्णिया. आज के दिन तुला राशि वालों को धन लाभ के साथ अगर उनके जमीनी विवाद के कोई मामले है तो आज सुलझेंगे. वहीं इस दिन इन उपायों को करने से हर काम आसानी से बनेंगे. जानकारी देते हुए पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा कहते है कि तुला राशि वाले जातक के लिए 5 जनवरी 2025 दिन रविवार का दिन बहुत अच्छा रहेगा.
उन्होंने कहा कि आज का दिन तुला राशि के जातक का स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी अच्छा रहेगा. आज के दिन उन्हें मान सम्मान पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. उनका उच्च बौद्धिक क्षमता का विकास होने के साथ-साथ अध्ययन के प्रति ज्यादा लगाव रहेगा. आज परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी को अच्छे अंकों से परीक्षा में सफलता मिलेगी. आर्थिक दृष्टि से आज का समय बहुत उत्तम रहेगा और धन लाभ के योग बन रहे है. इस दिन कोई अच्छे और बड़े निर्णय लेने में सफल होंगे. वहीं उन्होंने कहा आज का दिन उनके लिए सबसे अच्छा रहेगा कोई बड़ी परेशानी या कोई विवाद की आसानी से सुलह होगी. जमीनी विवाद से जुड़े मामले में उन्हे आज भरपूर सफलता मिलेगी. वहीं उच्च पदस्थ लोगों से संपर्क होगा और सहयोग मिलेगा.
आज के दिन करें ये आसान उपाय
पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा कहते हैं कि आज के दिन में तुला राशि वाले जातक को अधिक लाभ पाने के लिए उन्हें सर्वप्रथम स्नान आदि से निवृत होकर उन्हे भगवान सूर्य का पूजा आराधना करें और ओम घृणि सूर्याय नमः मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. और अपने माथे पर केसर का तिलक लगाये. इससे अधिक लाभ होगा.
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 07:13 IST