Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
HomeबिजनेसLIC का दूसरी तिमाही में मुनाफा 3.8% घटा: यह ₹7,729 करोड़...

LIC का दूसरी तिमाही में मुनाफा 3.8% घटा: यह ₹7,729 करोड़ रहा, टोटल इनकम​​​​​​​ 13.84% बढ़कर ₹2,30,413 करोड़ रही


मुंबई8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर 3.8% घटकर ₹7,729 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को ₹8,030 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने आज यानी 8 नवंबर को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी की टोटल इनकम सालाना आधार पर 13.84% बढ़ी है।

दूसरी तिमाही में टोटल इनकम ₹2,30,413 करोड़ रहा

FY25 की दूसरी तिमाही में टोटल इनकम ₹2,30,413 करोड़ रही। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY24 की दूसरी तिमाही में टोटल इनकम ₹2,02,395 करोड़ रहा थी।

LIC ने एक साल में दिया 50% रिटर्न

LIC का शेयर आज 1.52% घटकर ₹915.55 पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 50% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 5.79 लाख करोड़ रुपए है।

क्या होता है स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड?

कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular