Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeस्पोर्ट्सLIVE मैच में कप्तान से भिड़ने के बाद मैदान छोड़ने की मिली...

LIVE मैच में कप्तान से भिड़ने के बाद मैदान छोड़ने की मिली बड़ी सजा, सस्पेंड हुआ खिलाड़ी – India TV Hindi


Image Source : AP
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में तीसरा वनडे मैच खेला गया। इस मैच को वेस्टइंडीज ने ब्रैंडन किंग और कीसी कार्टी के शानदार शतकों की बदौलत आसानी से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 263 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 264 रनों का लक्ष्य महज 43 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

तीसरे वनडे मैच वेस्टइंडीज की जीत के साथ-साथ एक अजीबोगरीब घटना की वजह से चर्चा में रहा। दरअसल, इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ फील्डिंग सेट करने को लेकर अपने शे होप से ही भिड़ गए। इसके बाद अल्जारी गुस्से में मैदान छोड़कर चले गए। हालांकि एक ओवर बाद वह मैदान में लौट आए लेकिन इससे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की क्रिकेट जगत में जमकर किरकिरी हो गई। अब इस मामलें में क्रिकेट वेस्टइंडीज ने गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है।

तेज गेंदबाज को मिली बड़ी सजा

दरअसल, क्रिकेट वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे के दौरान मैदान पर हुई घटना के बाद तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को दो मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान जारी कर ये जानकारी दी। क्रिकेट वेस्टइंडीज  (CWI) के क्रिकेट निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि अल्जारी का व्यवहार क्रिकेट वेस्टइंडीज द्वारा बनाए गए मूल मूल्यों के अनुरूप नहीं था। इस तरह के आचरण को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, और बोर्ड ने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कार्रवाई की है कि स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से स्वीकार किया जाए।

जोसेफ ने मांगी कप्तान से माफी

जोसेफ ने घटना को स्वीकार करते हुए और खेद व्यक्त करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि उनका जुनून उन पर हावी हो गया था। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कप्तान शे होप, अपने साथियों और मैनेजमेंट से माफी मांग ली है। वह वेस्टइंडीज के प्रशंसकों से भी माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि निर्णय में थोड़ी सी चूक भी दूरगामी प्रभाव डाल सकती है और उन्हें अपनी इस गलती के लिए गहरा खेद है। 

यह भी पढ़ें:

AUS vs PAK: दूसरे ODI में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें भारत में कैसे, कहां देख सकेंगे LIVE

दिग्गज क्रिकेटर के संन्यास को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद होगा रिटायर

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular