Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeस्पोर्ट्सLLC 2024 Schedule: 4 शहर, 25 मैच, लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का...

LLC 2024 Schedule: 4 शहर, 25 मैच, लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान; खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल – India TV Hindi


Image Source : LLC/X
लीजेंड्स लीग क्रिकेट

लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की एक और सीजन के साथ वापसी होने जा रही है। इस लीग का 20 सितंबर से आगाज होगा जिसके पहले मैच में हरभजन सिंह की टीम मणिपाल टाइगर्स और इरफान पठान की टीम कोणार्क सूर्यास ओडिशा (जिसे पहले भीलवाड़ा किंग्स के नाम से जाना जाता था) के बीच भिड़ंत होगी। इस लीग में 6 टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले जाएंगे और फिर फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें 16 अक्टूबर को खिताबी मुकाबला खेलेंगी। 200 से अधिक खिलाड़ियों वाले इस फ्रेंचाइजी लीग का आयोजन चार शहरों- जोधपुर, सूरत, जम्मू में किया जाएगा और फिर फाइनल मुकाबला श्रीनगर में खेला जाएगा। इस तरह कश्मीर में 40 साल के लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट की वापसी होगी।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 20 सितंबर को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में शुरू होगा, जो 27 सितंबर को सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरा चरण 3 अक्टूबर से जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां 40 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। एलएलसी का अंतिम चरण 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां फैंस  क्रिकेट एक्शन को लाइव देखने के लिए करीब आधी सदी से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कुल 25 मैचों में 6 टीमों के बीच भिड़ंत

लीग के कुल 25 मैचों में से जोधपुर का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम 6 मैचों की मेजबानी करेगा। सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्ट स्टेडियम को 27 सितंबर 2024 से 6 मैचों की मेजबानी मिली है। वहीं, जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में 3 अक्टूबर 2024 से 6 मैच खेले जाएंगे। श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2024 तक फाइनल सहित सात मैचों का आयोजन होगा।

भारत में आयोजित LLC के पिछले संस्करण में हरभजन सिंह, सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ, आरोन फिंच, मार्टिन गुप्टिल, गौतम गंभीर, क्रिस गेल, हाशिम अमला, रॉस टेलर जैसे कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अपना जलवा बिखेरा था। इस सीजन में भारतीय लीजेंड्स शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायडू, धवल कुलकर्णी और केदार जाधव लीजेंड्स लीग क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का पूरा शेड्यूल

जोधपुर

  • 20 सितंबर 2024: कोणार्क सूर्यास ओडिशा बनाम मणिपाल टाइगर्स
  • 21 सितंबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम हैदराबाद टीम
  • 22 सितंबर 2024: मणिपाल टाइगर्स बनाम गुजरात टीम
  • 23 सितंबर 2024: सदर्न सुपरस्टार्स बनाम गुजरात टीम
  • 24 सितंबर 2024: आराम का दिन
  • 25 सितंबर 2024: हैदराबाद टीम बनाम सदर्न सुपरस्टार्स
  • 26 सितंबर 2024: सदर्न सुपरस्टार्स बनाम गुजरात टीम

सूरत

  • 27 सितंबर 2024: कोणार्क सूर्यास ओडिशा बनाम मणिपाल टाइगर्स
  • 28 सितंबर 2024: हैदराबाद टीम बनाम गुजरात टीम
  • 29 सितंबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम कोणार्क सूर्यास ओडिशा
  • 30 सितंबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम मणिपाल टाइगर्स
  • 1 अक्टूबर 2024: मणिपाल टाइगर्स बनाम सदर्न सुपरस्टार्स
  • 2 अक्टूबर 2024: कोणार्क सूर्यस ओडिशा बनाम सदर्न सुपरस्टार्स

जम्मू

  • 3 अक्टूबर 2024: मणिपाल टाइगर्स बनाम हैदराबाद टीम
  • 4 अक्टूबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम कोणार्क सूर्यस ओडिशा
  • 5 अक्टूबर 2024: हैदराबाद टीम बनाम गुजरात टीम
  • 6 अक्टूबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम सदर्न सुपरस्टार्स
  • 6 अक्टूबर 2024: कोणार्क सूर्यस ओडिशा बनाम हैदराबाद टीम
  • 7 अक्टूबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम गुजरात टीम
  • 8 अक्टूबर 2024: रेस्ट डे

श्रीनगर

  • 9 अक्टूबर 2024: हैदराबाद टीम बनाम सदर्न सुपरस्टार्स
  • 10 अक्टूबर 2024: इंडिया कैपिटल्स बनाम मणिपाल टाइगर्स
  • 11 अक्टूबर 2024: कोणार्क सूर्यस ओडिशा बनाम गुजरात टीम
  • 12 अक्टूबर 2024: क्वालीफायर (पोजीशन 1 बनाम पोजीशन 2)
  • 13 अक्टूबर 2024: एलिमिनेटर (पोजीशन 3 बनाम पोजीशन 4)
  • 14 अक्टूबर 2024: सेमी फ़ाइनल (हारने वाला क्वालीफ़ायर बनाम एलिमिनेटर विजेता)
  • 15 अक्टूबर 2024: रेस्ट डे
  • 16 अक्टूबर 2024: फाइनल (विजेता क्वालीफायर बनाम विजेता सेमीफाइनल)

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular