लखनऊ सुपर जायंट्स
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 लखनऊ सुपर जायंट्स यानी LSG के लिए बहुत ही खराब रहा। ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम का बहुत बुरा हाल हुआ। पंत की कप्तानी में टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई। यहां तक कि टीम अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 227 रनों का बड़ा स्कोर भी बचा नहीं पाई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि LSG की गेंदबाजों ने कितना ज्यादा खराब प्रदर्शन किया।
IPL 2025 के 70वें मैच में RCB ने लखनऊ के घर इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने पंत के तूफानी शतक की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में RCB ने जितेश शर्मा की ताबड़तोड़ 85 रनों की पारी के दम पर 228 रनों का टारगेट 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस तरह लखनऊ के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया, जो आज से पहले IPL में किसी भी टीम ने नहीं बनाया था।
IPL में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
दरअसल, LSG आईपीएल इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने एक ही सीजन में तीन बार 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद मुकाबला गंवा दिया। इस टीम लखनऊ की गेंदबाजी इतनी ज्यादा खराब रही कि टीम तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 प्लस का स्कोर खड़ा करने के बाद भी लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी। इस दौरान बल्लेबाजों ने तो कमाल कर दिया, लेकिन गेंदबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और विरोधी टीमों ने बड़े से बड़े लक्ष्य भी आराम से हासिल कर लिए।
तीन हार, तीन टीमें, वही कहानी
LSG को सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 24 मार्च को हार का सामना करना पड़ा। उस मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम ने 209 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन टीम फिर भी हार गई। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी LSG ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर 205 रन बनाए, लेकिन गेंदबाजों की नाकामी के कारण मैच हाथ से फिसला गया। लखनऊ को तीसरी और सबसे बड़ी हार सीजन के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मिली। इस मैच में भी LSG ने दमदार स्कोर खड़ा किया, मगर गेंदबाज एक बार फिर उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
Latest Cricket News