लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
LSG vs CSK Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 के 30वें लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसमें दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 14 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर खेला जाएगा। ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने अब तक इस सीजन 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से वह 4 को जीतने में जहां सफल रहे हैं तो वहीं सिर्फ 2 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ 5 बार की आईपीएल विजेता टीम रही चेन्नई सुपर किंग्स के अब तक के इस सीजन में सफर को लेकर बात की जाए तो वह काफी खराब रहा है, जिसमें उन्हें 6 मैचों में से 5 में हार का सामना करना पड़ा है। हम आपको एलएसजी और सीएसके के बीच होने वाले इस मैच की संभावित Dream11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
तीन बल्लेबाज और तीन विकेटकीपर को अपनी टीम में दें जगह
लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले इस मुकाबले की संभावित ड्रीम11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के ऑप्शन में तीन प्लेयर्स को चुन सकते हैं, जिसमें निकोलस पूरन, डीवोन कॉन्वे के अलावा ऋषभ पंत का नाम शामिल है। वहीं अपनी इस टीम में आप तीन बल्लेबाजों को जगह दे सकते हैं, इसमें मिचेल मार्श, रचिन रवींद्र और शिवम दुबे को आप चुन सकते हैं। ऑलराउंडर में आप 2 प्लेयर्स चुन सकते हैं, जिसमें एडन मारक्रम के अलावा रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है। गेंदबाजों के विकल्प में आप नूर अहमद, शार्दुल ठाकुर और दिग्वेश को अपनी इस ड्रीम11 टीम में शामिल कर सकते हैं। आप अपनी इस टीम में कप्तान निकोलस पूरन को बना सकते हैं, जो लगातार शानदार पारियां खेलते हुए नजर आए हैं। वहीं उपकप्तान के लिए आप नूर अहमद को चुन सकते हैं।
LSG vs CSK मैच की ड्रीम11 टीम
निकोलस पूरन (कप्तान), डीवोन कॉन्वे, ऋषभ पंत, मिचेल मार्श, रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, एडन मारक्रम, रवींद्र जडेजा, नूर अहमद (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी।
हेड टू हेड में लखनऊ की टीम का पलड़ा भारी
एलएसजी और चेन्नई के बीच आईपीएल में अब तक सिर्फ 5 बार भिड़ंत देखने को मिली है, जिसमें से तीन बार लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने मुकाबला अपने नाम किया है तो सीएसके सिर्फ एक मैच को जीतने में कामयाब हो सकी है। वहीं एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच हुए हैं, इसमें से एक को लखनऊ ने जीता है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला।
ये भी पढ़ें
इस टूर्नामेंट के लिए अमेरिकी टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान; इसकी 3 साल बाद वापसी
धाकड़ बल्लेबाज ने जड़ा IPL 2025 का सबसे लंबा छक्का, इतनी दूर जाकर गिरी गेंद; देखें VIDEO
Latest Cricket News