लुधियाना के जगराओं में शादी के बाद कनाडा भेजी पत्नी ने पीआर (PR) मिलते ही पति को ठुकरा दिया। व्यक्ति ने पत्नी को 28 लाख रुपए खर्च करके इस उम्मीद से कनाडा भेजा था कि वह पीआर मिलते ही उसको भी कनाडा बुला लेगी। युवक ने अब पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत
.
2018 में हुई थी शादी
महिला थाना के एएसआई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि रमन कुमार निवासी हीरा बाग जगराओं ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 2018 में शादी हुई थी। शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को आईलेट्स करवा दी। इसके बाद 2019 में पत्नी को पढ़ाई के लिए कनाडा भेज दिया। इस दौरान उसने अपनी पत्नी की फीस से लेकर कनाडा जाने तक का पूरा खर्चा करते हुए 28 लाख रुपए लगा दिए।
पत्नी ने धीरे-धीरे बातें करना किया बंद
कनाडा जाने के बाद पहले तो उसकी पत्नी उससे बातचीत करती रही, लेकिन जैसे ही उसकी पत्नी को पीआर (Permanent Residence) मिल गई तो उसने अपना रंग दिखाते हुए धीरे-धीरे बातचीत करना कम कर दिया। इतना ही नहीं, पत्नी ने उसकी फाइल लगाने से भी मना कर दिया। इसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।
सास-ससुर ने भी किया टाल मटोल
रमन ने बताया कि उसने इस संबंध में अपने सास-ससुर से बात करनी चाही तो उन्होंने भी टाल-मटोल करना शुरू कर दिया। इस संबंध में एसएसपी डा. अंकुर गुप्ता को शिकायत दर्ज कराई। एसएसपी ने मामले की जांच महिला थाने को करने के आदेश जारी कर दिए। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद पीड़ित की पत्नी समेत सास-ससुर तीनों पर महिला थाने में केस दर्ज कर दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।