Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
HomeबॉलीवुडMahakumbh Sangam Snan; Akshay Kumar Sonali Bendre Katrina Kaif | Prayagraj |...

Mahakumbh Sangam Snan; Akshay Kumar Sonali Bendre Katrina Kaif | Prayagraj | महाकुंभ में बॉलीवुड स्टार का जमावड़ा: कैटरीना ने संतों का आशीर्वाद लिया; अक्षय कुमार बोले- 2019 के कुंभ में दिक्कतें थी, अबकी व्यवस्था अच्छी


प्रयागराजकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

महाकुंभ में बॉलीवुड और अध्यात्म का अद्भुत संगम आज देखने को मिला। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी स्वामी चिदानंद सरस्वती के आश्रम में पहुंचकर सनातन संस्कृति के पावन पर्व की सुखद अनुभूति प्राप्त की।

अक्षय कुमार बोले- मैंने खूब आनंद लिया, अबकी व्यवस्था अच्छी संगम में स्नान करने के बाद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कहा- मैंने खूब आनंद लिया। इस बार की व्यवस्था अच्छी है, बहुत शानदार है। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इतनी बेहतरीन व्यवस्था करवाई। 2019 के कुंभ में लोगों को काफी दिक्कतें होती थीं, लेकिन इस बार सब कुछ बहुत सुव्यवस्थित है।

अक्षय कुमार के संगम स्नान के समय वहां मौजूद लोगों ने तस्वीरें क्लिक की।

अक्षय कुमार के संगम स्नान के समय वहां मौजूद लोगों ने तस्वीरें क्लिक की।

अक्षय ने कहा- अंबानी और अडाणी समेत बड़े उद्योगपति, बड़े सितारे यहां आ रहे हैं, जिससे महाकुंभ की भव्यता और बढ़ गई है। इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत से ही यह आयोजन इतना सफल हो पाया है।

कैटरीना कैफ ने संतों का आशीर्वाद लिया बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी महाकुंभ में आध्यात्मिक यात्रा का अनुभव किया। उन्होंने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्हें भगवान शिव की मूर्ति और रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया गया।

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा- जब बॉलीवुड जैसी लोकप्रिय इंडस्ट्री के सितारे महाकुंभ में आते हैं, तो यह युवाओं को धर्म और संस्कृति से जोड़ने का काम करता है। यह संदेश देता है कि आध्यात्मिकता केवल साधु-संतों तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन का अभिन्न अंग हो सकती है।

कैटरीना की 5 तस्वीरें-

साध्वी भगवती सरस्वती ने इलायची की माला पहनाकर कैटरीना कैफ का अभिनंदन किया।

साध्वी भगवती सरस्वती ने इलायची की माला पहनाकर कैटरीना कैफ का अभिनंदन किया।

कैटरीना कैफ पर पुष्प वर्षा कर स्वामी चिदानंद ने आशीर्वाद दिया। उन्हें भगवान शिव की मूर्ति और रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया।

कैटरीना कैफ पर पुष्प वर्षा कर स्वामी चिदानंद ने आशीर्वाद दिया। उन्हें भगवान शिव की मूर्ति और रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया।

स्वामी चिदानंद ने कहा- बॉलीवुड और महाकुंभ का यह मिलन भारतीय समाज की नई सोच को दिखाता है।

स्वामी चिदानंद ने कहा- बॉलीवुड और महाकुंभ का यह मिलन भारतीय समाज की नई सोच को दिखाता है।

परमार्थ निकेतन शिविर में कैटरीना कैफ ने स्वामी चिदानंद सरस्वती का आशीर्वाद लिया।

परमार्थ निकेतन शिविर में कैटरीना कैफ ने स्वामी चिदानंद सरस्वती का आशीर्वाद लिया।

साध्वी सरस्वती ने कहा- आध्यात्मिक यात्रा एक ऐसा मार्ग है जिसे हर व्यक्ति अपनी जीवन शैली का हिस्सा बना सकता है।

साध्वी सरस्वती ने कहा- आध्यात्मिक यात्रा एक ऐसा मार्ग है जिसे हर व्यक्ति अपनी जीवन शैली का हिस्सा बना सकता है।

साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा- युवा पीढ़ी को यह समझना चाहिए कि अध्यात्म सिर्फ बुजुर्गों या साधु-संतों के लिए नहीं है। जब कैटरीना कैफ जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियां महाकुंभ में आती हैं, तो यह हमारे युवाओं को अपनी संस्कृति और जड़ों से जुड़ने की प्रेरणा देता है।

परिवार संग संगम पहुंचीं सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचीं। उन्होंने संगम में स्नान कर आस्था और अध्यात्म का अनुभव किया। सोनाली बेंद्रे ने कहा- महाकुंभ में आकर मुझे अपार शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ। इस दिव्य आयोजन में शामिल होकर भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता को और करीब से महसूस किया।

सोनाली बेंद्रे ने संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धार्मिक यात्रा की कुछ तस्वीरें रविवार को शेयर कीं। कैप्शन में लिखा- ‘छोटे पल, बड़ी यादें।’ उनके साथ पति गोल्डी बहल भी थे।

सोनाली बेंद्रे की 3 तस्वीरें

संगम में स्टीमर पर सोनाली बेंद्रे ने पति गोल्डी बहल के साथ सेल्फी ली।

संगम में स्टीमर पर सोनाली बेंद्रे ने पति गोल्डी बहल के साथ सेल्फी ली।

स्टीमर से अरैल घाट पर सवार होकर सोनाली बेंद्रे संगम पहुंचीं।

स्टीमर से अरैल घाट पर सवार होकर सोनाली बेंद्रे संगम पहुंचीं।

सोनाली बेंद्रे ने टेलीस्कोप से महाकुंभ का भव्य नजारा निहारा।

सोनाली बेंद्रे ने टेलीस्कोप से महाकुंभ का भव्य नजारा निहारा।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular