Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
HomeबॉलीवुडMaharaj actor Shalini Pandey failed to recognise aamir khan said who are...

Maharaj actor Shalini Pandey failed to recognise aamir khan said who are you aamir khan introduced himself as Junaid father | आमिर खान को पहचान नहीं पाई थीं महाराजा फेम शालिनी: मैसेज में पूछा- आप कौन; एक्टर बोले- तुम्हारे चाचा


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म महराजा में नजर आईं एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने हाल ही में एक मजेदार किस्सा शेयर किया। एक इंटरव्यू के दौरान शालिनी ने बताया कि आमिर खान ने उन्हें महराजा की सक्सेस पार्टी में आने के लिए फोन किया था। लेकिन शालिनी शुरुआत में आमिर खान को पहचान नहीं पाईं और उन्होंने उनसे पूछ लिया था, ‘आप कौन?’

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में शालिनी पांडे ने कहा, ‘मैंने और जुनैद में महाराजा फिल्म में साथ में काम किया था। मुझे जुनैद के साथ फिल्म की सक्सेस पार्टी में जाना था। उसी दिन मुझे आमिर खान की तरफ से एक मैसेज आया, जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या मैं पार्टी में शामिल हो रही हूं या नहीं। इस पर मैंने उनसे पूछा था, ‘आप कौन?’ इसका जवाब देते हुए उन्होंने मुझसे कहा था, ‘जुनैद का पापा।’ फिर मैंने पूछा, ‘जुनैद के पापा कौन?’ तब मुझे समझ आया और उन्होंने कहा था आमिर खान!’

इसके बाद शालिनी को अपनी गलती पर शर्मिंदगी हुई और उन्होंने तुरंत आमिर खान से माफी मांगी। शालिनी ने कहा, ‘मैंने उनसे तुरंत कहा था सॉरी सर! तो वह हंसते हुए बोले, नहीं-नहीं… मैं तुम्हारा चाचा हूं, जुनैद का पापा हूं! एक पल के लिए मैं सच में भूल गई कि जुनैद के पापा कौन हैं।’

बता दें, आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महराजा को लेकर काफी चर्चा थी। फिल्म की कहानी एक सेंसिटिव मुद्दे पर आधारित है, जिसके कारण इसे लेकर कई विवाद भी उठे थे। हालांकि, फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म में जुनैद की एक्टिंग की खूब तारीफ भी हुई थी।

इस फिल्म में शालिनी और जुनैद के अलावा जयदीप अहलावत और शरवरी भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular