Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeबॉलीवुडmaharashtra cm fadnavis spoke on the attack on saif | सैफ पर...

maharashtra cm fadnavis spoke on the attack on saif | सैफ पर हुए हमले के मामलें में बोले CM फडणवीस: कहा- जो पुलिस ने कहा भी नहीं उन बातों को बताकर मीडिया कन्फ्यूजन क्रिएट कर रहा


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सैफ अली खान पर हमले के मामले में आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट एक्टर के घर से लिए गए सैंपल से मैच नहीं हुए। जिसके बाद पुलिस जांच पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस पर महाराष्ट्र के सीएम और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान में कहा कि जो बाते पुलिस ने कही भी नहीं उन बातों को बताकर मीडिया कन्फ्यूजन क्रिएट कर रहा है। पुलिस की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है जल्द ही इसका रिजल्ट भी सामने आ जाएगा।

QuoteImage

मैंने मुंबई पुलिस कमिश्नर से भी बात की है कि आज या कल में मीडिया को केस की पूरी जानकारी दे दी जाए।

QuoteImage

सैफ पर 15 जनवरी की देर रात हमला हुआ था। मुंबई पुलिस ने 22 जनवरी को फिंगरप्रिंट और अन्य सैंपल लेकर जांच के लिए CID की लैब में भेजा था।

इससे पहले खबर आई थी कि पुलिस को आशंका है कि सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक से ज्यादा आरोपी शामिल हो सकते हैं।

25 जनवरी को पुलिस ने वो कपड़े भी जब्त कर लिए थे, जो सैफ ने हमले के समय पहने थे। इससे पहले जांच अधिकारियों ने आरोपी शरीफुल के भी कपड़े बरामद किए थे। फोरेंसिक टीम आरोपी के कपड़े और सैफ के कपड़ों में मिले ब्लड सैंपल को मैच करने की जांच कर रही है।

मामले में सैफ अली खान का बयान दर्ज

सैफ अली खान ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि 16 जनवरी की रात वे और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं।

वे जहांगीर के कमरे की ओर भागे जहां अरियामा फिलिप भी सोती थीं। वहां उन्होंने एक अजनबी को देखा। जहांगीर भी रो रहा था। सैफ ने बताया कि उन्होंने अनजान शख्स को पकड़ लिया। इसके बाद उसने हमला कर दिया, जिससे सैफ घायल हो गए। इसके बाद हमलावार धक्का देकर भाग गया।

मेडिकल रिपोर्ट में 5 जगह मिले चाकू के घाव

एक्टर सैफ अली खान को पांच जगहों पर चाकू घोंपा गया था। उनको पीठ, कलाई, गर्दन, कंधे और कोहनी पर चोटें लगी थीं। उन्हें उनके दोस्त अफसर जैदी ने ऑटो रिक्शा में मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। सैफ की मेडिकल रिपोर्ट से यह पता चला है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘चोटों का आकार 0.5 सेंटीमीटर से लेकर 15 सेमी तक है। हमले की रात सैफ के दोस्त अफसर जैदी उन्हें सुबह 4:11 बजे लीलावती अस्पताल ले गए और औपचारिकताएं पूरी कीं।’

लीलावती हॉस्पिटल की तरफ से शेयर किया गया फॉर्म, जिसमें सैफ को एडमिट कराने और उनके इलाज के बारे में जानकारी दी गई है।

लीलावती हॉस्पिटल की तरफ से शेयर किया गया फॉर्म, जिसमें सैफ को एडमिट कराने और उनके इलाज के बारे में जानकारी दी गई है।

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। पहली गिरफ्तारी 17 जनवरी को शाहिद नाम के शख्स की हुई, हालांकि उसे छोड़ दिया गया था। दूसरी गिरफ्तारी 18 जनवरी को आकाश कनौजिया की दुर्ग से हुई, उसे भी छोड़ दिया गया। वहीं तीसरी गिरफ्तारी 19 जनवरी को शरीफुल इस्लाम की हुई, जो पुलिस कस्टडी में है।

आरोपी के वकील ने कहा CCTV में दिख रहा शख्स अलग, कस्टडी बढ़ी

मुंबई पुलिस ने इस मामले में आरोपी शरीफुल इस्लाम को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे 29 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस को आशंका है कि सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक से ज्यादा आरोपी शामिल हो सकते हैं।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि मामले में पर्याप्त प्रगति हुई है। अपराध गंभीर है और सेशन कोर्ट में है। आरोपी की बेगुनाही का पता लगाने के लिए भी ऐसी जांच जरूरी है।

पुलिस को पहले ही 5 दिन की रिमांड मिल चुकी है। गवाहों के बयान भी पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस जूते बरामद करने की बात भी कह रही है, जबकि आरोपी के घर से पहले ही सब कुछ ले लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास है।

वकील ने कहा- पुलिस को फोरेंसिक जांच के लिए कस्टडी क्यों चाहिए? पूरी बिल्डिंग में सीसीटीवी नहीं है, सिर्फ छठी मंजिल पर है। और जो वीडियो सामने आई है, उसमें दिख रहा चेहरा इस आरोपी से नहीं मिलता। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आरोपी के रिश्तेदारों को जानकारी देना जरूरी है, लेकिन पुलिस ने ये नहीं किया।

हमले के बाद सैफ के घर में कई कैमरे लगाए गए हैं।

हमले के बाद सैफ के घर में कई कैमरे लगाए गए हैं।

पुलिस ने दो बार क्राइम सीन रीक्रिएट किया

मुंबई पुलिस ने मंगलवार सुबह और देर रात क्राइम सीन रीक्रिएट किया था। पुलिस आरोपी शरीफुल इस्लाम को सैफ के घर से करीब 500 मीटर दूर ले गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी बाथरूम की खिड़की से ही सैफ के घर में घुसा था और हमले के बाद यहीं से बाहर भी निकला।

जब आरोपी बिल्डिंग में दाखिल हुआ तब गार्ड सो रहे थे। आरोपी ने मेन गेट और गलियारे में CCTV न होने का फायदा उठाया। आवाज न हो, इसलिए जूते उतार दिए और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे से आरोपी की टोपी मिली। टोपी में मिले बाल को DNA टेस्ट के लिए भेजा गया।

मुंबई पुलिस ने आरोपी शरीफुल को 19 जनवरी की देर रात गिरफ्तार किया था। इस केस की जांच अब सुदर्शन गायकवाड़ की जगह अजय लिंगनुरकर को सौंपी गई है। पुराने इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर (IO) को हटाने की वजह नहीं बताई गई है।

सैफ के अपार्टमेंट सतगुरु शरण में पुलिस मंगलवार तड़के सीन रीक्रिएट करने पहुंची थी।

सैफ के अपार्टमेंट सतगुरु शरण में पुलिस मंगलवार तड़के सीन रीक्रिएट करने पहुंची थी।

सैफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…..

सैफ पर हमले का मामले:संदिग्ध होने पर गिरफ्तार हुआ था, रिहा होकर बोला- जिंदगी बर्बाद हो गई, शादी टूटी, सैफ के घर के बाहर नौकरी मांगूंगा

16 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमला किया गया था। इस मामले की जांच में छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आरपीएफ ने संदिग्ध मानते हुए आकाश कनौजिया की गिरफ्तारी की थी। गिरफ्तारी के ठीक एक बाद मुंबई से शरीफुल ने गिरफ्तार होकर जुर्म कबूल लिया, जिसके चलते आकाश को रिहा कर दिया गया। पूरी खबर पढ़ें…

सैफ अली पर हमला- आरोपी के फिंगरप्रिंट मैच नहीं:पुलिस ने हमले के 7 दिन बाद सैंपल लिए, CID लैब की जांच में किसी और के निकले

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट एक्टर के घर से लिए गए सैंपल से मैच नहीं हुए हैं। सैफ पर 15 जनवरी की देर रात हमला हुआ था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular