Monday, May 5, 2025
Monday, May 5, 2025
HomeबॉलीवुडMahesh Babu film SSMB29 scene leaks makers rajamouli film tighten security and...

Mahesh Babu film SSMB29 scene leaks makers rajamouli film tighten security and plan legal steps | ‘SSMB29’ का सीन हुआ लीक तो मेकर्स का फूटा गुस्सा: जल्द ले सकते हैं कानूनी एक्शन; 1000 करोड़ है महेश बाबू की फिल्म का बजट


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एसएस राजामौली इन दिनों महेश बाबू के साथ फिल्म SSMB29 की शूटिंग में व्यस्त हैं। मेकर्स पूरी तरह से इसकी शूटिंग को गुप्त रखने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद हाल ही में फिल्म के सेट से एक जरूरी सीन लीक हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब मेकर्स ने इस मामले में कानूनी कदम उठाने का फैसला किया है।

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, मेकर्स की ओर से अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि वे जल्द ही ऐसा कर सकते हैं। क्योंकि यह भारत की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसका बजट भी 1000 करोड़ है। ऐसे में मेकर्स इस मामले में कोई भी लापरवाही नहीं करना चाहते हैं।

वीडियो लीक होने से परेशान मेकर्स

दरअसल, सबसे पहले महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन की हैदराबाद एयरपोर्ट पर साथ में तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। हालांकि, तब इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई थी कि पृथ्वीराज इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे या नहीं, लेकिन उनकी मां की ओर खबर लीक करने के बाद एक पीआरओ ने भी पुष्टि की थी कि एक्टर भी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

इसके बाद हाल ही में फिल्म के सेट से जो सीन लीक हुआ था, उसमें दिखाया जा रहा था कि महेश बाबू व्हीलचेयर पर बैठे पृथ्वीराज सुकुमारन को लेकर जा रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, एसएसएमबी29 को दो पार्टों में रिलीज किया जाएगा। पहला पार्ट 2027 में और दूसरा पार्ट 2029 में रिलीज हो सकता है।

इसके अलावा फिल्म SSMB29 की शूटिंग इन दिनों कोरापुट के सेमिलिगुडा ब्लॉक में तालामाली हिलटॉप पर चल रही है। जहां पर कड़ी सुरक्षा की गई है। वहीं, प्रियंका चोपड़ा भी स्टार कास्ट का हिस्सा होंगी। जबकि कहा जा रहा है कि महेश बाबू भगवान हनुमान से प्रेरित भूमिका निभा सकते हैं।

गुंटूर कारम में नजर आए थे महेश बाबू

बता दें, SSMB29 से पहले महेश बाबू ‘गुंटूर कारम’ फिल्म में नजर आए थे। त्रिविक्रम के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शुरुआत में तो अच्छी कमाई की थी। लेकिन फिर यह कुछ खास कमालन नहीं दिखा पाई। फिल्म में महेश बाबू के साथ श्रीलीला और पूजा हेगड़े ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular