Sunday, December 29, 2024
Sunday, December 29, 2024
HomeबॉलीवुडMahesh Bhatt called Shahrukh a great person | महेश भट्ट ने शाहरुख...

Mahesh Bhatt called Shahrukh a great person | महेश भट्ट ने शाहरुख को बताया महान इंसान: बोले- उनके साथ मैंने 2 फ्लॉप फिल्म बनाई, फिर भी उनका रवैया पॉजिटिव रहा


14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर महेश भट्ट का कहना है कि शाहरुख खान स्टारर दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थीं, जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया था। इतना बुरा होने के बाद भी शाहरुख ने उनसे दूरी नहीं बनाई।

महेश भट्ट ने कहा कि कई फिल्मी सितारे उन डायरेक्टर्स से दूरी बना लेते हैं जो उनके साथ हिट फिल्में देने में सक्षम नहीं होते हैं। लेकिन शाहरुख का रवैया उनके प्रति बिल्कुल नहीं बदला था।

शाहरुख ने महेश भट्ट की फिल्म चाहत और डुप्लीकेट में काम किया था, जो 1996 और 1998 में रिलीज हुई थी।

शाहरुख ने महेश भट्ट की फिल्म चाहत और डुप्लीकेट में काम किया था, जो 1996 और 1998 में रिलीज हुई थी।

‘फ्लॉप फिल्म देने पर एक्टर का रवैया डायरेक्टर के प्रति बदल जाता है’
रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा, ‘किसी ऐसे शख्स को ट्रीट करने के लिए एक राजा और सज्जन व्यक्ति की जरूरत होती है, जिसने कोई हिट फिल्म नहीं दी है। हमारा रिश्ता कॉमर्शियल होता है। यहां लेन-देन है।

जब कोई डायरेक्टर किसी स्टार के साथ फ्लॉप फिल्म देता है तो अक्सर स्टार का रवैया बदल जाता है। फेलियर के बावजूद भी किसी व्यक्ति के प्रति आपके मन में जो सम्मान है उसे बरकरार रखने के लिए एक अलग तरह के नेचर की जरूरत होती है। इस वजह से यह दिखाता है कि वह (शाहरुख) किस तरह के या कितने अच्छे इंसान हैं। ’

फिल्ममेकर ने आगे कहा कि बुरी फिल्में भी अच्छी फिल्मों की तरह ही जुनून के साथ बनाई जाती हैं।

‘शाहरुख महान इंसान हैं’
यह पहली बार नहीं है कि महेश भट्ट ने शाहरुख खान की तारीफ की है। कुछ समय पहले उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘वे (शाहरुख) बहुत बड़े आदमी हैं। वे एक महान इंसान हैं।’

फरीदा जलाल बोली थीं- शाहरुख एक सीन को कई बार शूट करते हैं
फरीदा जलाल ने फिल्म डुप्लीकेट में शाहरुख खान के साथ काम किया था। इस बारे में उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, ‘शाहरुख सेट पर हमेशा एनर्जेटिक रहते हैं। फिल्म डुप्लीकेट में मैंने उनकी मां का रोल निभाया था। फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट हमेशा परेशान रहते थे क्योंकि शाहरुख हर सीन को कई बार शूट करते थे।

बता दें, शाहरुख ने महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट के साथ फिल्म डियर जिंदगी में काम किया था। इसके अलावा वे आलिया की फिल्म डार्लिंग्स के को-प्रोड्यूसर रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular