Last Updated:
Makar Rashifal: आज मकर राशि के जातकों का दिन बेहद ही अच्छा रहने वाला है. आज आपके व्यापार में तरक्की होगी साथ ही आज इस राशि के विद्यार्थियों के विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के योग बन रहे हैं.
मकर राशि
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 10 अप्रैल, गुरुवार यानी आज का दिन बेहद खास रहने वाला है. खासकर आज का दिन मकर राशि के स्टूडेंट के लिए अच्छा रहेगा. आज मकर राशि के स्टूडेंट को विदेश में शिक्षा प्राप्ति का सुनहरा मौका मिलने का योग है. इसी तरह व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए भी आज का दिन खास रहेगा. आज व्यापार में लाभ होने के साथ ही आपके का व्यापार विस्तार होने का भी योग है. हालांकि नौकरीपेशा लोगों को आज ऑफिस में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ज्योतिषी ने दी जानकारी
कोटा की ज्योतिषी कविता जांगिड़ के अनुसार – 10 अप्रैल, गुरुवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा सिंह राशि में अपना संचरण करेंगे. आज पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में त्रयोदशी तिथि रहेगी. आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहने वाला है. विशेष रूप से विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन खूबसूरत रहेगा. मकर राशि के विद्यार्थी वर्ग को आज विदेश में शिक्षा प्राप्ति का सुनहरा अवसर मिल सकता है. उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिए भी आज विशेष योग हैं.
व्यापार में आज होगा लाभ
ज्योतिषी के अनुसार मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज व्यापार में लाभ होने का योग है. साथ ही कार्य का विस्तार होने की भी आज पूरी संभावनाएं हैं, लेकिन नौकरीपेशा लोगों को आज अपने कार्यस्थल पर थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
प्रेमी प्रेमिका हो सकते हैं गलतफहमी का शिकार
मकर राशि के प्रेमी प्रेमिकाओं को आज के दिन सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि प्रेमी – प्रेमिका के बीच आज मनमुटाव जैसी स्थितियां बनी रहेंगी. किसी गलतफहमी को लेकर भी आज प्रेमी प्रेमिकाओं के बीच वाद – विवाद जैसी स्थिति बन सकती है, लेकिन वैवाहिक जीवन आज का दिन खुशनुमा रहेगा. आज आपको माता के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना हैं. क्योंकि माता का स्वास्थ्य आज खराब रहने के योग हैं. साथ ही पैसों के लेनदेन के मामलों में भी आज आपको को सतर्कता रखनी होगी.
जरूर करें आज उपाय
आज के दिन को और भी खास बनाने के लिए मकर राशि के जातकों को उपाय के रूप में प्रातः काल स्नान के बाद 108 हल्दी की गांठ लेकर, इन्हें किसी गायत्री मंदिर या फिर विष्णु भगवान के मंदिर में चढ़ाकर आना है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.