Last Updated:
Capricorn Horoscope: मकर राशि के जातकों के लिए 24 मार्च का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है. विशेषकर व्यापारी वर्ग के लोगों को आर्थिक संकटों से राहत प्रदान होगी. साथ ही आज व्यापार में भी लाभ होने के …और पढ़ें
मकर राशि
हाइलाइट्स
- व्यापारियों को आर्थिक संकट से राहत मिलेगी.
- नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में मान-सम्मान मिलेगा.
- पुराने मित्रों से विवाद दूर होंगे.
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 24 मार्च 2025 का दिन बेहतर रहने वाला है. आज मकर राशि के चंद्रमा धनु राशि में अपना संचरण करेंगे. धार्मिक दृष्टि से आज का दिन मकर राशि जातकों के लिए बेहद खास दिन रहेगा. आज मकर राशि के जातक धार्मिक क्रियाकलापों में सबसे ज्यादा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. और धार्मिक कार्यक्रमों में ही धन खर्च करेंगे.
कोटा की ज्योतिषी कविता जांगिड़ ने बताया कि 24 मार्च का दिन मकर राशि के जातकों के लिए धार्मिक दृष्टि से बेहद खास बना हुआ है. आज विशेषकर व्यापारी वर्ग के लोगों को आर्थिक संकटों से राहत प्रदान होगी. साथ ही आज व्यापार में भी लाभ होने के योग है.
नौकरीपेशा लोगों को होंगी मान-सम्मान की प्राप्ति
ज्योतिषी कविता जांगिड़ ने बताया कि मकर राशि के नौकरीपेशा वाले जातकों के लिए भी अनुकूल रहने वाला है. उन्हाेंने बताया कि नौकरीपेशा वाले लोगों को भी आज ऑफिस में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. लेकिन, नौकरीपेशा लोग आज स्वास्थ्य को लेकर परेशान रह सकते हैं. जोड़ों और हड्डियों के दर्द से भी परेशान रह सकते हैं. ज्योतिषी के मुताबिक दांपत्य जीवन में रहने वाले पति-पत्नियों के भी आज संबंध मधुर बने रहेंगे. मकर राशि के जातकों का पुराने मित्रों के साथ जो वाद-विवाद चल रहा है, आज उसका निपटारा हो जाने की संभावना है. स्टूडेंट को भी आज शिक्षा के क्षेत्र में किसी ने किसी तरह से लाभ होगा.
पैसों के लेनदेन में बरतें सावधानी
ज्योतिषी कविता जांगिड़ ने बताया कि मकर राशि के जातकों को आज विशेषकर पैसों के लेन-देन में जरूर सावधानी बरतनी होंगी, क्योंकि लेन-देन के मामले में आज धोखाधड़ी के पूर्ण योग है. मकर राशि के जातक आज के दिन को बेहतर बनाने के लिए कुछ जरूरी उपाय कर सकते हैं. इस राशि के जातकों को स्नान आदि से निवृत्त होकर किसी भी शिवलिंग की दहलीज पर घी का चौमुखा दीपक जलाना चाहिए.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.