Last Updated:
Capricorn Horoscope: मकर राशि के चंद्रमा तुला राशि में विराजमान रहेंगे और आज तृतीया तिथि चित्रा नक्षत्र में रहेगी. इस वजह से मकर राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेगा. नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए …और पढ़ें
मकर राशि
हाइलाइट्स
- मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन खास रहेगा.
- नौकरीपेशा और व्यापारियों को लाभ होगा.
- स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है.
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 17 मार्च 2025 का दिन बेहद खास रहने वाला है. आज मकर राशि के जातक को हर क्षेत्र में बड़ा फायदा मिलने वाला है. विशेषरूप से आज का दिन नौकरीपेशा और व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. दांपत्य जीवन वालों के लिए भी आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है. पति-पत्नी के बीच कई दिनों से जो मनमोटाव जैसी स्थिति बन रही थी, वह आज समाप्त होने वाली है. लेकिन, मकर राशि के जातकों को इस दिन स्वास्थ्य को लेकर जरूर सावधानी बरतनी होगी.
नौकरीपेशा वालों के लिए खास रहेगा दिन
कोटा की मशहूर ज्योतिषी कविता जांगिड़ के अनुसार, आज मकर राशि के चंद्रमा तुला राशि में विराजमान रहेंगे और आज तृतीया तिथि चित्रा नक्षत्र में रहेगी. ज्योतिषी का कहना है कि 17 मार्च 2025 का दिन मकर राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेगा. विशेष रूप से नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए यह दिन खास है. नौकरीपेशा लोगों को आज कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों द्वारा मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. नौकरी में पदोन्नति के भी आज योग रहेंगे. ऑफिस के कार्य को लेकर आज कोई लंबी यात्रा भी नौकरी पेशा जातक तय कर सकते हैं. इसी तरह व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए भी आज व्यापार में लाभ और विस्तार के योग बन रहे हैं. व्यापार में अच्छे लोगों का सहयोग भी आज प्राप्त हो सकता है और व्यापार के जरिए ही कोई बड़ा धन लाभ भी हो सकता है.
पुराने मित्र से हो सकती है मुलाकात
दांपत्य जीवन वालों के लिए भी आज का दिन खास बना हुआ है. पति-पत्नी के बीच जो कई दिनों से मनमुटाव जैसी स्थिति बनी हुई है, उसमें आज सुधार होगा. लेकिन, दांपत्य जीवन वालों के लिए आज स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बनी रहेंगी. संतान पक्ष की ओर से भी दांपत्य जीवन वालों को आज खुशखबरी मिल सकती है, क्योंकि आज परीक्षा में सफलता मिलने के विशेष योग बन रहे है. मकर राशि के जातकों की आज पुराने मित्रों से भी मुलाकात हो सकती है और उनसे लाभ भी प्राप्त हो सकता है. आज के दिन को खास बनाने के लिए मकर राशि के जातकों को उपाय के रूप में, स्नान से निवृत होकर एक तांबे के लोटे में शुद्ध जल लेकर और उसमें कपूर की एक टिक्की डालकर ओम नमः शिवाय के जाप के साथ भोलेनाथ को अर्पण करें, इससे हर तरह के कार्य में सफलता मिलेगी.
Karauli,Rajasthan
March 17, 2025, 02:01 IST
पुराने मित्र से हो सकती है मुलाकात, धन लाभ के लिए करें ये उपाय
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.