कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता अनिल मेहता का अंतिम संस्कार कुछ ही देर में मुंबई के सांताक्रूज हिंदू श्मशान घाट में किया जाएगा।
मलाइका और अमृता परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने पिता के घर से श्मशान घाट रवाना हो चुकी हैं। मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान भी वाइफ शूरा खान के साथ श्मशान पहुंच चुके हैं।
मलाइका, मां जॉइस और बेटे अरहान के साथ श्मशान के लिए रवाना हुईं।
बेटे और हसबैंड के साथ पिता के घर से निकलीं मलाइका की बहन अमृता।
मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज भी वाइफ के साथ श्मशान घाट पहुंचे।
सैफ अली खान भी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ पहुंचे।
छठवीं मंजिल से गिरे थे अनिल मेहता बुधवार को एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता अनिल मेहता का निधन हो गया था। सुबह 9 बजे अनिल मेहता (62) की बॉडी बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट आयशा मैनोर के नीचे पड़ी मिली थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने छठवीं मंजिल से कूदकर जान दी।
अनिल मेहता इसी बिल्डिंग की छठी मंजिल से गिरे थे। मलाइका दोपहर में पुणे से मुंबई पहुंची थीं।
सुसाइड एंगल से भी जांच कर रही है पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने हर एंगल से जांच की। पुलिस को भले ही कोई सुसाइड नोट नहीं मिला पर सुसाइड के एंगल की भी जांच की जा रही है। वहीं, मलाइका के करीबियों ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा कि यह एक हादसा है।
एक्ट्रेस ने बुधवार शाम पिता को लेकर यह पोस्ट शेयर किया था।
कूपर हॉस्पिटल में हुआ पोस्टमार्टम मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में बुधवार रात करीब 8 बजे अनिल मेहता के शव का पोस्टमार्टम हुआ। प्राथमिक रिपोर्ट में मल्टीपल इंजरी से मौत की वजह पता चली है। विसरा, जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है।
इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
पिता की मौत से पहले उनसे मिली थीं मलाइका:एक रात पहले छोटी बहन के साथ घर गई थीं, पिता बोले थे- थक चुका हूं
बुधवार को एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता का निधन हो गया। सुबह 9 बजे अनिल मेहता (62) की बॉडी बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट आयशा मैनोर के नीचे पड़ी मिली। पूरी खबर यहां पढ़ें…
मलाइका के पिता की मौत पर दो तरह की बातें:पुलिस ने कहा- बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी की, करीबी बोले- यह हादसा
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता का बुधवार को निधन हो गया। सुबह 9 बजे अनिल अरोड़ा (62) की बॉडी बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट आयशा मैनोर के नीचे पड़ी मिली। पूरी खबर यहां पढ़ें…
मलाइका अरोड़ा के घर पहुंचे पैपराजी पर भड़के वरुण धवन:बोले- शोक मना रहे लोगों के चेहरे पर कैमरा लगा रहे हैं, इंसानियत दिखाइए
वरुण धवन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पैपराजी कल्चर पर निशाना साधा है। इस पोस्ट के जरिए एक्टर ने मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन पर पहुंचे फोटोग्राफर्स के बिहेवियर पर नाराजगी जाहिर की। पूरी खबर यहां पढ़ें…