Masik Shivratri 2025: सनातन धर्म में महादेव की पूजा और व्रत किए जाने का बेहद खास महत्व है। हर महीने महादेव की पूजा और व्रत के लिए मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन महादेव के साथ-साथ मां पार्वती की पूजा भी की जाती है।
माना जाता है कि अगर आपको अपनी कोई मनोकामना पूरी करनी हैं या आप किसी तरह के संकट से जूझ रहे हैं तो आपको मासिक शिवरात्रि का व्रत जरूर करना चाहिए। इस व्रत को करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होने के साथ-साथ हर तरह का कष्ट भी दूर होगा। तो आइए जानते हैं कि इस बार मासिक शिवरात्रि का व्रत कब रखा जाएगा।
मासिक शिवरात्रि 2025 की डेट (Masik Shivratri 2025 Date)
पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 26 अप्रैल को सुबह 08 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगी, जिसका समापन अगले दिन 27 अप्रैल को सुबह 04 बजकर 49 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक शनिवार, 26 अप्रैल को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा।
मासिक शिवरात्रि 2025 पूजा मुहूर्त (Masik Shivratri 2025 Muhurat)
मासिक शिवरात्रि पर अभिजीत मुहूर्त सुबह के 11 बजकर 53 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा। इसके साथ ही सुबह 08 बजकर 27 मिनट तक भद्रावास योग बन रहा है। इस योग में भगवान शिव की पूजा करने से आपको शिवजी का आशीर्वाद मिलेगा।