Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
HomeराशिफलMercury Remedy in Navratri : नवरात्रि में कन्या पूजन से बुध होगा...

Mercury Remedy in Navratri : नवरात्रि में कन्या पूजन से बुध होगा मजबूत! व्यापार और स्किन से संबंधित रोगों में तुरंत होंगे ठीक


Last Updated:

Mercury Remedy in Navratri : चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा और कन्या भोज से बुध ग्रह को मजबूत किया जा सकता है. अष्टमी-नवमी पर हवन और कन्या पूजन से बुध ग्रह के दोष दूर होते हैं.

कन्या पूजन से बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय

हाइलाइट्स

  • चैत्र नवरात्रि में कन्या पूजन से बुध ग्रह मजबूत होता है.
  • अष्टमी-नवमी पर हवन और कन्या भोज से बुध दोष दूर होते हैं.
  • बुध ग्रह के लिए बच्चों को खट्टी-मीठी ट्रॉफी और स्टेशनरी दें.

Mercury Remedy in Navratri : इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पर्व चल रहा है. मां दुर्गा के भक्ति अनंत मन से उनकी पूजा अर्चना कर रहे हैं. घरों में प्रतिदिन हवन अथवा अष्टमी एवं नवमी के दिन हवन पूजन और कन्या भोज का प्रावधान होता है. पौराणिक मान्यता है की मां दुर्गा हवन और कन्या पूजन से प्रसन्न होती हैं. नवरात्रि में कन्या भोजन से सिर्फ मां दुर्गा ही प्रसन्न नहीं होती है बल्कि हम कन्या और लंगूर भोज से अपने जन्म कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत कर सकते हैं.

खराब बुध से होती हैं समस्याएं : बुध ग्रह का सम्बन्ध व्यापार के साथ होता है. बुध वाणी का भी कारक है. बुध ग्रह से स्किन से सम्बंधित एलर्जी आदि हो जाती है. जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह पीड़ित अवस्था में होता है उनको इन सब क्षेत्र में समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Astrology and Planet: आपके लिए कौन सा ग्रह शुभ और अशुभ? लक्षणों के आधार पर करें पहचान, ऐसे मिलेगा शुभ फल

बुध का सम्बन्ध बच्चों के साथ : सभी नौ ग्रहों में बुध ग्रह को बाल ग्रह माना जाता है. वैदिक भाषा में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहते हैं. यदि जन्म कुंडली में बुध ग्रह अस्त हो अथवा नीच राशि में स्थित हो या अपने महादशा, अंतर्दशा में खराब परिणाम दे रहा हो तो उस स्थिति में नवरात्रि में आप कन्या और लांगूर पूजन के दौरान बुध के उपाय कर सकते हैं.

Navratri Kanya Pujan 2025 : हर उम्र की कन्या का अलग महत्व, जानें नवरात्रि में किस उम्र की कन्या के पूजन से क्या फल मिलेगा

कन्या लांगूर को दें ये गिफ्ट : जन्म कुंडली में खराब परिणाम दे रहे बुध ग्रह को सही करने के लिए अष्टमी अथवा नवमी की तिथि में हवन के पश्चात जब कन्या पूजन किया जाता है तब कन्या और लांगूर को पैर धोकर उनके तिलक करके उन्हें खट्टी-मीठी ट्रॉफी और स्टेशनरी का सामान गिफ्ट में दें. बुध ग्रह के इष्ट देव प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश हैं इसलिए बच्चों को खुश करने के लिए आप भगवान श्री गणेश के कार्टून वाले खिलौने अथवा टेडीवियर आदि दे सकते हैं. यदि जन्म कुंडली में बुध ग्रह अनिष्ट फल दे रहा है जिससे आपकी बुद्धि,व्यापार प्रभावित हो रहा है.स्किन से संबंधित बीमारियां हो रही है तो आप खेलकूद का सामान भी बच्चों को दे सकते हैं.इससे आपकी जन्मकुंडली में खराब बुध ग्रह आपको अच्छे परिणाम देना शुरू हो जाएगा.

homeastro

नवरात्रि में कन्या पूजन से बुध होगा मजबूत, व्यापार में तुरंत मिलेगा लाभ



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular