मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जाएंट्स एलिमिनेटर मैच ड्रीम 11
विमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के तीसरे सीजन में जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद पहले नंबर पर रहते हुए सीधे फाइनल में जगह बनाई तो वहीं 13 मार्च को टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स की टीम के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का लीग स्टेज के दौरान मैदान पर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं ये मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 13 मार्च की शाम 7:30 पर खेला जाएगा। एलिमिनेटर मुकाबले में फैंस को पूरा रोमांच देखने को मिलेगा ऐसे में हम आपको इस मैच की ड्रीम 11 टीम के बारे में बताने जा रहे जिसमें आप किन 11 प्लेयर्स को अपनी इस टीम में जगह दे सकते हैं।
मुंबई और गुजरात के बीच लीग स्टेज में 2 मुकाबले खेले गए जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम दोनों ही मैचों को जीतने में कामयाब रही। मुंबई की टीम ने पहले मुकाबले में जहां गुजरात को 5 विकेट से मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 9 रनों से करीबी जीत हासिल की थी। अब ऐसे में इस मैच में मुंबई इंडियंस टीम का पलड़ा भारी माना जा सकता है।
हेली मैथ्यूज को बनाएं कप्तान, नताली सिवर ब्रंट को उपकप्तान
मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच खेले जाने वाले इस एलिमिनेटर मुकाबले की ड्रीम 11 टीम के बारे में बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के तौर बेथ मूनी और यास्तिका भाटिया को चुन सकते हैं, जिनका लीग स्टेज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। वहीं बल्लेबाजी के विकल्प में देखा जाए तो उसमें आप हरमनप्रीत कौर के अलावा हरलीन देओल को शामिल कर सकते हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ियों का अभी तक इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है, ऐसे में आप अपनी इस टीम में हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, नताली सिवर ब्रंट और एश्ले गार्डनर को चुन सकते हैं। वहीं गेंदबाजी के विकल्प में आप शबनम इस्माइल, प्रिया मिश्रा और प्रिया सिसोदिया को चुन सकते हैं। आप अपनी इस टीम में कप्तान के तौर पर एश्ले गार्डनर को चुन सकते हैं तो वहीं उपकप्तान के तौर नताली सिवर ब्रंट को चुन सकते हैं।
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जाएंट्स के बीच मुकाबले की ड्रीम 11 टीम:
बेथ मूनी, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल, अमेलिया केर, एश्ले गार्डनर (कप्तान), हेली मैथ्यूज, नताली सिवर ब्रंट (उपकप्तान), शबनम इस्माइल, प्रिया मिश्रा, प्रिया सिसोदिया।
ये भी पढ़ें
IPL 2025: केकेआर के सामने आरसीबी, ऐसी हो सकती है कोलकाता की प्लेइंग इलेवन
आईपीएल के पहले मैच में कैसी होगी आरसीबी की प्लेइंग इलेवन, कौन करेगा कोहली के साथ ओपनिंग!
Latest Cricket News