Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeस्पोर्ट्सMI vs GT: क्या मुंबई में भी खलल डालेगी बारिश, ऐसा है...

MI vs GT: क्या मुंबई में भी खलल डालेगी बारिश, ऐसा है मैच के दौरान मौसम का पूर्वानुमान


Image Source : GETTY
वानखेड़े स्टेडियम

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की नजरें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने पर होगी। मुंबई और गुजरात के खाते में इस वक्त 14-14 अंक हैं। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उसके लिए प्लेऑफ का रास्ता और भी आसान हो जाएगा।

मुंबई और गुजरात के फैंस इस मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस मुकाबले के शुरू होने से पहले मुंबई के मौसम को लेकर जो खबर आ रही है वह उतनी अच्छी नहीं है। मौसम विभाग की माने तो बारिश इस मैच में खलल डाल सकता है। MI vs GT मैच के दौरान मुंबई का मौसम कैसा रहेगा आइए हम आपको बताते हैं।

MI vs GT: मैच के दौरान कैसा रहेगा मुंबई का मौसम?

Accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में मंगलवार 6 मई 2025 की शाम को थोड़ी बारिश की उम्मीद है। हालांकि बारिश और आंधी के कारण होने वाली रुकावटों की वजह से मैच के ओवर्स में कटौती की जा सकती है। मैच शुरू होने से पहले शाम को छह बजे मुंबई में 49% प्रतिशत बारिश होने की उम्मीद है। ऐसा हो सकता है कि बारिश की वजह से टॉस में देरी हो। लेकिन अच्छी बात ये है कि शाम 7 बजे के बाद बारिश होने के चांसेस नहीं हैं। ऐसे में ये मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होने की उम्मीद नहीं है। मैच की शुरुआत में मुंबई का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो रात तक 28 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। मैच के दौरान ह्यूमिडिटी 25% से 41% के बीच रहने का अनुमान है।

MI vs GT: दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड:

गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, करीम जनत, जयंत यादव, दसुन शनाका

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपली, मिचेल सेंटनर, अश्विनी कुमार, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, रघु शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, बेवॉन जैकब्स

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular