Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeबॉलीवुडmiss universe harnaaz sandhu will make her bollywood debut with baaghi 4...

miss universe harnaaz sandhu will make her bollywood debut with baaghi 4 | बागी 4 से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी मिस यूनिवर्स हरनाज संधू: संजय दत्त, टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन, ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई


45 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टाइगर श्रॉफ की मोस्टअवेटेड फिल्म बागी 4 चर्चा में बनी हुई है। अब बागी 4 में साल 2021 में मिस यूनिवर्स बनी हरनाज कौर संधू भी नजर आएंगी। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म में सोनाम बाजवा और संजय दत्त की एंट्री को भी कंफर्म किया था।

बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी मिस यूनिवर्स

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बागी 4 से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म के मेकर्स ने हरनाज की एंट्री को कंफर्म किया है। पोस्ट शेयर करते हुए टीम ने कैप्शन में लिखा है – ‘मिस यूनिवर्स से लेकर बागी यूनिवर्स में हरनाज कौर का स्वागत है। साथ ही टीम ने हरनाज को रिबेल लेडी नाम भी दिया है।

बागी 4 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं हरनाज संधू

बागी 4 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं हरनाज संधू

साल 2022 में पंजाबी फिल्म में नजर आई थीं हरनाज

हरनाज संधू इससे पहले साल 2022 में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म बाई जी कुट्टंगे और साल 2023 में यारां दियां पौन बारां में नजर आ चुकी हैं।

साल 2021 में बनी थीं मिस यूनिवर्स

साल 2021 में बनी थीं मिस यूनिवर्स

सोनम बाजवा की एंट्री से एक्साइटेड हूं- टाइगर

ए.हर्षा के डॉयरेक्शन में बन रहीं बागी 4 में सोनम बाजवा भी नजर आएंगी। टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सोनम बाजवा की तस्वीर शेयर की थी। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘रिबेल फैमिली में आपका स्वागत है, सोनम के बागी 4 में एंट्री लेने से मैं काफी एक्साइटेड हूं।’

विलेन के किरदार में नजर आएंगे संजय दत्त

सोनम बाजवा से पहले मेकर्स ने फिल्म में संजय दत्त की एंट्री को ऑफिशियल किया था। एक्टर ने खुद फिल्म का दूसरा पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें वह काफी खूंखार रोल में नजर आ रहे थे। फिल्म में एक्टर विलेन के किरदार में नजर आएंगे।

18 नवंबर को आया था पहला पोस्टर

बागी 4 का पहला पोस्टर मेकर्स ने 18 नवंबर को जारी किया था। जिसमें टाइगर श्रॉफ खूंखार रूप में दिखाई दे रहे थे।

साल 2016 में आया था बागी का पहला पार्ट

साल 2016 में आया था बागी का पहला पार्ट

साल 2016 में आया था पहला पार्ट

बता दें, बागी का पहला पार्ट साल 2016 में रिलीज हुआ था। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। जिसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट 2018 में रिलीज किया गया था। फिल्म का तीसरा पार्ट साल 2020 में रिलीज हुआ था। अब पांच साल बाद साल 2025 में बागी 4 सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

2025 में रिलीज होगी फिल्म

बागी 4 में टाइगर श्रॉफ बतौर लीड एक्टर एक्शन करते नजर आएंगे। साथ ही फिल्म में जिमी शेरगिल भी मुख्य भूमिका में दिख सकते हैं। बागी 4 अगले साल 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हरनाज संधू की एंट्री के बाद से ट्रेंड कर रही है फिल्म

बागी 4 मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की एंट्री की अनाउंसमेंट के बाद से गूगल पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म मेकर्स ने हरनाज की एंट्री को ऑफिशियल कर दिया है। इस फिल्म से वो बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। जिसके चलते अब फिल्म ट्रेंड में है।

Source- Google Trends



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular