Last Updated:
Mithun Rashifal: वैवाहिक संबंधों में आज (शनिवार) स्थिति सामान्य रहेगी. कोई खास बदलाव के योग आज नहीं हैं. ससुराल पक्ष में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है.
मिथुन राशि वालों का दिन सामान्य बीतेगा.
हरिद्वार. आज 29 मार्च शनिवार का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए सामान्य रहेगा. कार्यक्षेत्र में आज व्यस्तता ज्यादा रहेगी यानी समय कम होगा और काम ज्यादा, तो आज जॉब करने वालों या बिजनेस करने वाले जातकों को अपने कार्यों से फुर्सत नहीं मिलेगी. ससुराल पक्ष में कोई मांगलिक कार्यक्रम के लिए ससुराल जाने या ससुराल पक्ष से बात होने के योग आज बने हैं. वैवाहिक संबंधों में आज स्थिति सामान्य रहेगी. प्रेम संबंधों में आज का दिन खास रहेगा. भविष्य में जिनके साथ आपका विवाह होगा या रिश्ता जुड़ेगा, उनसे आज मुलाकात हो सकती है. पढ़ाई करने वाले जातकों को नई उपलब्धि मिलेगी. नौकरी की तलाश करने वाले जातकों को आज दोपहर के समय करियर संबंधी कोई अच्छी सूचना या संकेत मिलने के योग हैं.
लव राशिफल: उत्तराखंड के हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा लोकल 18 को बताते हैं कि वैवाहिक संबंधों में आज स्थिति सामान्य रहेगी. कोई खास बदलाव के योग आज नहीं हैं. ससुराल पक्ष में कोई मांगलिक कार्यक्रम होने से आज आप ससुराल जा सकते हैं या फिर ससुराल पक्ष से आपकी लंबी बातचीत होने के योग बने हैं. प्रेम संबंधों में आज का दिन खास रहेगा. यदि आप किसी साथी की तलाश कर रहे हैं, तो आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. आज आपसे आपका पार्टनर जिसके साथ आपका भविष्य में रिश्ता जुड़ने वाला है, उनसे आज मुलाकात होने के योग हैं.
करियर राशिफल: वह बताते हैं कि करियर की दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी की तलाश करने वाले जातकों और पढ़ाई करने वाले जातकों को आज नई उपलब्धि मिलने के योग हैं. जो जातक किसी सरकारी एग्जाम या अपने स्कूल के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, आज उन्हें कुछ नया पढ़ने को मिलेगा, जो उनके आने वाले समय में काम आएगा. नौकरी की तलाश करने वाले जातकों को आज दोपहर दो बजे से 5 बजे के बीच कोई कॉल या अन्य माध्यम से सूचना मिल सकती है यानी आज आपको नौकरी मिलने के योग हैं.
व्यावसायिक राशिफल: ज्योतिषाचार्य आगे बताते हैं कि कार्यक्षेत्र में आज व्यस्तता के योग बने हैं. मिथुन राशि के जो जातक कारोबार या नौकरी करते हैं, आज उन्हें अपने काम से फुर्सत नहीं मिलेगी. आज समय कम होगा और काम ज्यादा, जिस कारण आज आपको भोजन करने की भी फुर्सत नहीं मिलेगी. ऐसा होने से आज आपको अपने बॉस से तारीफ, प्रमोशन और कार्यक्षेत्र में आर्थिक लाभ होगा.
NOTE: सभी राशियों के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए आप हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा से उनके फोन नंबर 9997509443 और 7895714521 पर संपर्क कर सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.