Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
HomeपंजाबMLA बोले- तस्करों को गोली मारनी पड़े तो मारेंगे: फतेहगढ़ साहिब...

MLA बोले- तस्करों को गोली मारनी पड़े तो मारेंगे: फतेहगढ़ साहिब में कहा किसी को नहीं बख्शेंगे, नशा मुक्त बनाएंगे शहीदों की धरती – Fatehgarh Sahib News



माता गुजरी कॉलेज में पहुंचे विधायक लखबीर सिंह राय।

फतेहगढ़ साहिब से आम आदमी पार्टी के विधायक लखबीर सिंह राय ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। माता गुजरी कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि रंगला पंजाब बनाने के लिए नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर उन्हें गोली मारनी पड

.

विधायक ने स्पष्ट किया कि चाहे कोई विधायक हो या पुलिस अफसर का रिश्तेदार, नशा तस्करी में पकड़े जाने पर किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का नशा विरोधी अभियान एक ऐतिहासिक कदम है। इससे राज्य के युवाओं को नशे की गिरफ्त से मुक्त किया जा रहा है।

जिले की डिप्टी कमिश्नर डॉ. सोना थिंद ने इस अभियान में जन सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाना आज की बड़ी चुनौती है। अगर इस समस्या से नहीं निपटा गया तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम होंगे।

जिला प्रशासन गांवों और शहरों में जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर हर नागरिक को नशा मुक्त पंजाब के लिए योगदान करना होगा। प्रशासन का लक्ष्य है कि शहीदों की धरती फतेहगढ़ साहिब को नशा मुक्त बनाया जाए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular