Mobile Number Numerology : अंक ज्योतिष के सिद्धांतों के आधार पर मोबाइल नंबर चुनने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और भाग्य में वृद्धि होती है. मोबाइल नंबर जो जातक की जन्मतिथि के साथ प्रतिध्वनित होता है या जिसमें विशिष्ट संख्यात्मक गुण होते हैं, व्यक्ति सौभाग्य और सफलता को आकर्षित करने की आशा कर सकता हैं. चलिए जानते है कि मोबाइल नंबर अंकशास्त्र का क्या अर्थ है.मोबाइल अब न सिर्फ आपके बात करने का साधन रह भर रह गया है बल्कि इससे अब हम बैंकिंग,पढ़ाई लिखाई एवं नौकरी के जीवन के कई जरूरी काम को पूरा करते हैं. नौकरी से व्यवसाय तक और रिश्तेदारों से क्लांइट तक हर कोई आपके फोन नंबर से जुड़ा होता है.
कई बार तो आपकी पहचान आपके चेहरे से नहीं बल्कि आपके नाम और फोन नंबंर से होती है. यही वजह है कि आप सब कुछ भूल जाएं लेकिन अपने मोबाइल को कभी भूलते नहीं. यदि आपका मोबाइल नंबर आपके लिए सपोर्ट नहीं करता है तो आप बहुत बुरी तरह कष्ट में आ जाएंगे, यदि आपका मोबाइल नंबर आपका साथ देगा तो आप हर मुश्किल से ख़ुद निकलते हुए कामयाबी और बुलंदी पर जाएंगे. आइए दिल्ली की मशहूर मोबाइल अंक ज्योतिष विशेषज्ञ प्रकृति वर्मा से इसके बारे में जानते हैं.
Tulsi Ke Niyam: तोड़ना तो दूर इस दिन छुएं भी नहीं तुलसी का पौधा, नहीं तो तरस जाएंगे सुख समृद्धि के लिए! जानें नियम
मोबाइल नंबर पेयरिंग का बहुत बड़ा महत्व होता है एक दूसरे से बात करने में और हमारे व्यवहार में
पेयरिंग जैसे 91,23,78 इन्ही पेयरिंग के संयुक्त होने कि बाद मोबाइल नंबर आपका तैयार होता है.
मोबाइल नंबर में 21 होना: अगर आपके मोबाइल नंबर में 21 आता है तो ये आपके जीवन में असीमित खर्चे लाता है जिसका अंत बहुत मुश्किल हो सकता है इसके साथ ये किसी ना किस तरह का एलर्जी भी दे सकता है.
मोबाइल नंबर में 13, 51 होना: यदि आपके मोबाइल नंबर में 13 है तो इससे आपके काम में रुकवाते बहुत आयेंगी और यह नंबर आपके जीवन में बैड लक का कारण भी बन सकता है. 51 होने से पैसा आपके जीवन से ख़त्म होने लगेगा और दोबारा आप कभी संचय करने में कठिनाइयां आने की संभावना बढ़ जाती है. समाज में आपका नाम ख़राब हो सकता है इसके साथ कोर्ट केस भी हो सकते हैं. पारिवारिक जीवन आपका ख़राब रह सकता है. कर्ज बढ़ते जाने की संभावना बहुत प्रबल हो जाती है. मोबाइल नंबर न्यूमेरोलॉजी में इस नंबर को अशुभ नंबर कहा जाता है.
Tags: Ank Jyotish, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 10:51 IST