Thursday, March 20, 2025
Thursday, March 20, 2025
HomeबॉलीवुडMunawar Farooqui got angry at the name of his ex-girlfriend | एक्स...

Munawar Farooqui got angry at the name of his ex-girlfriend | एक्स गर्लफ्रेंड का नाम से भड़के मुनव्वर फारूकी: स्टेडियम में शख्स ने चिल्लाकर पूछा, भाई नाजिला कैसी है, गुस्से में सबके सामने दे डाली धमकी


23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा और विवादों में रहने वाले कॉमेडियन और एक्टर मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में मुनव्वर एक फैन को धमकी देते नजर आ रहे हैं। दरअसल, फैन उन्हें एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला के नाम से छेड़ रहा था।

सामने आया वीडियो एंटरटेनमेंट क्रिकेट लीग के स्टेडियम का है। मुनव्वर फारूकी, मुंबई डिसरप्टर्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं। हाल ही में उनका एक मैच हुआ था, जिस समय स्टेडियम से निकलते हुए एक फैन ने सैकड़ों लोगों के सामने चिल्लाकर पूछा, मुनव्वर भाई, नाजिला कैसी है।

ये सुनते ही मुनव्वर भड़क गए और बाहर जाने की बजाए फैन के पास आ गए। मुनव्वर लगातार फैन को नीचे उतरकर आने की धमकी दे रहे थे। मुनव्वर काफी देर तक उस लड़के को गुस्से में नीचे आकर मिलने की धमकी देते रहे। वहीं दूसरी तरफ लड़के तब भी उन पर कमेंटबाजी करते नजर आए।

बताते चलें कि मुनव्वर फारूकी एक समय में इन्फ्लूएंसर नाजिला के साथ रिलेशनशिप में थे। उनका रिश्ता तब विवादों में आया, जब मुनव्वर बिग बॉस का हिस्सा बने। शो में भी कॉमेडियन ने कई बार नाजिला का जिक्र भी किया था। बिग बॉस में आएशा खान वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर पहुंची थीं, जिन्होंने मुनव्वर पर डबल डेटिंग करने के आरोप लगाए थे।

मुनव्वर ने आएशा के सामने कबूल किया था कि नाजिला से अलग होने के बाद उन्होंने सहारे के लिए उनसे रिश्ता रखा था। इसी समय नाजिला का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने मुनव्वर पर धोखा देने के आरोप लगाए थे। नाजिला ने बताया था कि शो में जाने से पहले मुनव्वर ने उनसे ब्रेकअप नहीं किया था। आएशा से उनकी डेटिंग की बात सामने आने के बाद नाजिला ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर मुनव्वर से ब्रेकअप अनाउंस कर दिया था।

बताते चलें कि मुनव्वर फारूकी ने साल 2017 में जास्मिन से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटा है। हालांकि 2022 में ये शादी टूट गई थी। मुनव्वर ने बीते साल मेकअप आर्टिस्ट माहजबीन कोटवाला से दूसरी शादी की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular