Monday, December 30, 2024
Monday, December 30, 2024
Homeबॉलीवुडnagarjuna praises daughter-in-law shobhita dhulipala | नागार्जुन ने की बहू शोभिता धुलिपाला...

nagarjuna praises daughter-in-law shobhita dhulipala | नागार्जुन ने की बहू शोभिता धुलिपाला की तारीफ: बोलें- काफी समय से एक्ट्रेस को जानता हूं, 4 दिसंबर को नागा चैतन्य ने की थी दूसरी शादी


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने हाल ही में शोभिता धुलिपाला से शादी की है। इस बीच एक्टर के पिता नागार्जुन ने शोभिता को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि वो शोभिता और चैतन्य की शादी के पहले से ही एक्ट्रेस को जानते हैं। इस दौरान उन्होंने शोभिता की काफी तारीफ भी की।

काफी समय से शोभिता को जानता हूं- नागार्जुन

नागार्जुन ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो शोभिता को काफी समय से जानते हैं। एक्टर ने कहा, मैं शोभिता को जब से जानता हूं तब चैतन्य उससे मिला भी नहीं था। वो काफी अच्छी लड़की और प्यारी लड़की है। मुझे उसमें सबसे अच्छी चीज लगती है कि वो जिंदगी अपने हिसाब से जीती है।

अपने हिसाब से जिंदगी जीती है शोभिता- नागार्जुन

नागार्जुन ने शोभिता के काम की तारीफ करते हुए कहा- उसने जितनी भी फिल्मों में अब तक काम किया है वो अपनी समझ से किया है। शोभिता चाहती तो काफी फिल्में कर सकती थी लेकिन वो वही करती है जो उसको अच्छा लगता है।

नागार्जुन ने आगे कहा- वो दोनों साथ में काफी खुश हैं। उनका रिलेशनशिप काफी अच्छा है। मैं दोनों के लिए काफी खुश हूं, सबसे ज्यादा चैतन्य के लिए।

4 दिसंबर को चैतन्य और शोभिता ने की शादी

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर, 2024 को शादी की थी। यह शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई थी। शादी में परिवार और दोस्त शामिल हुए थे। इस शादी में शोभिता ने पारंपरिक साड़ी पहनी थी और नागा चैतन्य ने अपने दादाजी का पांचा पहना था।

चौथी वेडिंग एनिवर्सरी से पहले टूटी थी शादी

शोभिता से शादी करने से पहले नागा चैतन्य ने सामंथा रुथ प्रभु से 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद से ही सामंथा ने अपने नाम में अक्किनेनी लगा लिया था। हालांकि अलग होने की खबरों के बीच ही सामंथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनेनी हटाकर इसे सामंथा रूथ प्रभु कर लिया था। 6 अक्टूबर,2021 को दोनों की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही दोनों का तलाक हो गया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular