Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
HomeराशिफलName Ceremony: व्यक्ति के जीवन में नाम का होता सबसे बड़ा महत्व,...

Name Ceremony: व्यक्ति के जीवन में नाम का होता सबसे बड़ा महत्व, कैसे होता है नामकरण संस्कार? एक्सपर्ट से जानिए


Last Updated:

Name Ceremony : बच्चो का नाम सोच-विचार कर रखे. नाम हमेशा अर्थपूर्ण, आकर्षक व बोलने में आसान होना चाहिए. हम नाम से ही समाज में पहचाने जाते हैं नाम का उच्चारण सदैव शुभ होना चाहिए. बच्चे का नामकरण जन्म समय के अनुसार नक्षत्र के आधार…और पढ़ें

Name Ceremony: कुंडली के अनुसार नाम रखने से बच्चों के भाग्य को उनके अच्छे ग्रहों और नक्षत्रों का सहयोग मिलता है, जो शिशु को सौभाग्यशाली बनाता है. आजकल माता-पिता बच्चे के पैदा होने से पूर्व ही कोई नाम सोचकर रखते हैं और बालक या बालिका को उसी नाम से पुकारते हैं, जोकि शास्त्र संगत नहीं है. हमें जिस नाम से बार-बार पुकारा जाता है वह हमारी मनोस्थिति पर प्रभाव रखता है. जन्म राशि व्यक्ति के मन को दर्शाती है अतः नामकरण में जन्म राशि को प्राथमिकता दी जाती है. कुछ ज्योतिषाचार्यो के मतानुसार, बच्चे का जन्म राशि नाम और नाम राशि भिन्न होनी चाहिए. परन्तु व्यावहारिक नाम भी जन्म राशि को ध्यान में रखकर ही रहना उचित होता है जिससे कुंडली के शुभ ग्रह, नक्षत्रो का अच्छा फल बच्चे के भविष्य में मिले. प्रत्येक नक्षत्र या राशि में विशिष्ट स्वर होते हैं इस जन्माक्षर से बच्चे का नाम रखना शुभ माना जाता है.

इस बात का रखें विशेष ध्यान: जन्म कुंडली के ग्रहो की स्थिति का बच्चे के जीवन व् गुणों पर प्रभाव रहता है. नवजात बच्चे के जन्म लग्न, नक्षत्र, कुंडली के ग्रहो का सम्पूर्ण विश्लेषण करके ही नामकरण करना चाइये. कुछ ज्योतिषाचार्यो का यह मत है की यदि कुंडली में चन्द्रमा की स्थिति कमजोर है तो नाम जन्म राशि से न रखकर केंद्र या त्रिकोण के मजबूत भाव से सम्बंधित अक्षर के अनुसार रखना चाहिए और कुंडली के मारक भाव के अक्षर से नाम कदापि न रखे.

Ancestors Photos Vastu: आपके घर में कहां रखी है पूर्वजों की तस्वीर? कहीं गलत दिशा में तो नहीं, हो जाएंगे बर्बाद! जानें वास्तु नियम

नामकरण कैसे होता है : नामकरण करने की विधि को नामकरण संस्कार कहते है सनातन धर्म में 16 संस्कार होते है जिनमे नामकरण संस्कार का अत्यधिक महत्व है. संस्कार मतलब शुद्ध होता है. नामकरण संस्कार से शिशु चिरायु होता है. बच्चे के जन्म से 11वे दिन नामकरण संस्कार किया जाता है. यदि किसी कारणवश 11वे दिन नामकरण संस्कार नहीं हो तो शुभ मुहूर्त देखकर ही नामकरण करना चाहिए. नामकरण संस्कार की शुभ तिथि दशमी, द्वादशी व् एकादशी मानी गयी है. घर व् पूजा स्थल को धोकर शुद्ध करे तत्प्श्चात स्नान आदि कर स्वच्छ होकर माता दाये व पिता वाये पूजा स्थल में बैठें.

नामकरण का तरीका : शास्त्रों में वर्णित नामकरण संस्कार विधि में बच्चे के कमर में मेखला बांधी जाती है. मेखला बंधन का उद्देश्य नवजात को स्फूर्ति व् जाग्रति प्रदान करना है. जिससे शिशु अपने जीवन में आलस्य न करे. इसके पश्चात बच्चे को चांदी के चम्मच से शहद चटाकर उसमे निरोगी काया व् मीठी वाणी की कामना की जाती है जिसे मधु प्राशन कहते है. बच्चे को मां बाहर जाकर सूर्य दर्शन कराती है जिससे सूर्य की भांति तेज गुण बच्चे में समाहित हो. फिर पंडितजी भूमि पूजन कर बच्चे को भूमि पर लिटा देते है व धरती की तरह ही सहनशीलता का गुण उसके जीवन में आये. उपरोक्त प्रकिया हो जाने पर ज्योतिषाचार्य नाम की घोषणा करते है व् घर के सभी लोग अभयमुद्रा बनाकर बच्चे के नाम का उच्चारण करते है. किसी बड़े बुजुर्ग द्वारा बच्चे के कान में बाल प्रबोधन किया जाता है और सभी सदस्य नवजात शिशु को खड़े होकर अपना आशीर्वाद प्रदान करते है. इस प्रकार नामकरण संस्कार किया जाता है.

जन्म नाम निकालना : वैदिक ज्योतिष में जन्म समय के आधार पर नामकरण किया जाता है. जन्म समय पर चन्द्रमा जिस राशि में विराजमान होते है वह बच्चे की जन्म राशि होती है. परन्तु केवल राशि ज्ञात होने से सटीक नाम पता नहीं किया जा सकता है अतः चन्द्रमा का नक्षत्र व चरण निकालकर 108 स्वर समूह में से बच्चे का सही नामाक्षर प्राप्त किया जाता है. शिशु के नामकरण के लिए जन्म नक्षत्र और उसका चरण ज्ञात होना आवश्यक है. एक नक्षत्र में 4 चरण होते है प्रत्येक नक्षत्र चरण से विशेष स्वर जुड़े होते है इन्ही स्वरों पर आधारित बच्चे का जन्म नाम अक्षर निर्धारित किया जाता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular