Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeराज्य-शहरNCB ने हरियाणा के तस्कर पर 50 हजार इनाम रखा: 2015...

NCB ने हरियाणा के तस्कर पर 50 हजार इनाम रखा: 2015 के मामले में है भगौड़ा, 35 किलो अफीम तस्करी से जुड़ा है केस – Mohali News


एनसीबी ने हरियाणा के नशा तस्कर पर 50 हजार का इनाम घोषित।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) चंडीगढ़ जोनल यूनिट ने हरियाणा के एक नशा तस्कर पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है। तस्कर साल 2015 में दर्ज नशा तस्करी के केस में अदालत द्वारा भगौड़ा चल रहा है। आरोपी की पहचान जसबीर सिंह उर्फ काला उर्फ बाज, गांव मलिपुरा मि

.

मेल व फोन पर दे पाएंगे जानकारी

एनसीबी को आरोपी की तलाश काफी समय से है। उसकी तलाश साल 2015 में जब्त किए गए 36.150 किलोग्राम अफीम के केस में है। पता चला है कि एनसीबी की टीमों व पुलिस ने कई बार आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन वह उस समय अंडरग्राउंड चल रहा है। ऐसे में आरोपी के बारे में जानकारी मोबाइल नंबर 8278201095 या फिर 0172 2780109, 2779731 व ईमेल आईडी CZU-NCB@NIC.IN पर दी जा सकती है।

एनसीबी द्वारा जारी तस्कर की फाइल फोटो।

29 तस्करों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

29 बड़े तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचायादेश के गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट डालकर दावा किया था कि पैसे का लालच देकर युवाओं को नशे की खाई में धकेल रहे तस्करों के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने बताया कि ऐसे 12 अलग-अलग मामलों में 29 लोगों को सजा दिलाई गई है। इन 12 मामलों की बात करें तो इनमें से दो मामले पंजाब और चंडीगढ़ से जुड़े हैं, जिनमें चार लोगों को सजा हुई है। ये दोनों मामले एनसीबी चंडीगढ़ की टीम ने सुलझाए हैं। इनमें से एक दोषी पुलिस का मुंशी भी है, जिसे सजा दिलाई गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular