मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी- शरदचंद्र पवार (NCP-SP) के नेता जितेंद्र आव्हाड कि पत्नी ऋता आव्हाड ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम से आतंकी ओसामा बिन लादेन की तुलना की है।
ऋता आव्हाड गुरुवार को ठाणे में एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। वहां उन्होंने शिक्षा के महत्व पर भाषण में छात्रों से कहा कि सभी को लादेन की बायोग्राफी पढ़नी चाहिए, ताकि वह समझ सकें कि वह आतंकी कैसे बना।
आव्हाड ने कहा, ‘जिस तरह अब्दुल कलाम राष्ट्रपति बने, उसी तरह लादेन आतंकी बना था। लादेन मां के पेट से आतंकी बनकर पैदा नहीं हुआ था। उसे समाज ने आतंकी बनने के लिए मजबूर किया।
खबरें और भी हैं…