Friday, May 23, 2025
Friday, May 23, 2025
HomeदेशNEET-2025: अभिभावकों को फंसा रहे बिचौलिए: गुजरात के 8 छात्रों पर...

NEET-2025: अभिभावकों को फंसा रहे बिचौलिए: गुजरात के 8 छात्रों पर शक; 75 लाख से 1 करोड़ में 650+ मार्क्स दिलाने का दावा


राजकोट1 मिनट पहलेलेखक: निहिर पटेल

  • कॉपी लिंक

4 मई को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-यूजी में देशभर से 23 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस बीच, परीक्षा से पहले छात्रों और अभिभावकों को ‘फंसाने’ के लिए माफिया और उनके ​बिचौलिये सक्रिय हो गए हैं।

भास्कर पड़ताल में पता चला कि ऐसे ही एक बिचौलिए ने राजकोट और सौराष्ट्र के कुछ अभिभावकों से संपर्क किया है। बिचौलिये 75 लाख से 1 करोड़ रुपए में नीट में 720 में से 650 से अधिक नंबर दिलाने की गारंटी दे रहे हैं। इन बिचौलियों का जाल गुजरात ही नहीं, मध्य प्रदेश और कर्नाटक सहित कुछ और राज्यों में फैला है।

इस मामले में गुजरात के 8 विद्यार्थी संदेह के घेरे में हैं। आशंका है कि इन छात्रों के लिए अभिभावकों ने बिचौलियों से डील कर ली है। एक बिचौलिये के संपर्क में आए अभिभावक ने एनटीए, सीबीआई, शिक्षा मंत्रालय, गुजरात व कर्नाटक पुलिस सहित 11 जगहों पर शिकायत भेजी है। दूसरी ओर, इस बात की भी आशंका है कि कोई गैंग नीट में सफलता की गारंटी के नाम पर छात्रों और अभिभावकों को ठग सकता है।

राजकोट के एक अभिभावक से बिचौलियों ने संपर्क किया और ‘डील’ के लिए अहमदाबाद बुलाया। अहमदाबाद के स्काईलैंड होटल में मुलाकात हुई। उसने बताया कि 2024 में गुजरात में हंगामा हो गया था इसलिए इस बार कर्नाटक के बेलगाम, हुबली और बेंगलुरु के सेंटर्स में जुगाड़ किया गया है। जिन छात्रों से डील हुई है, उनके आधार 4-5 महीने पहले ‘सहूलियत वाले’ राज्यों से बनवाए गए हैं।

डील के बाद बदलवाया जाता है आधार में पता

सूत्रों के अनुसार बिचौलिये और माफिया डील के बाद छात्रों का आधार उस राज्य का बनवाते हैं, जहां के सेंटर पर उनकी सेटिंग होती है। दरअसल, छात्र उसी स्टेट से फॉर्म भर सकते हैं, जहां का पता आधार में दर्ज होता है।

राजकोट के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बीएस कैला कहते हैं कि ऐसे विद्यार्थी जिनके आधार कार्ड में पिछले छह महीने में बदलाव कराए गए हैं, अगर वे नीट में सफल होते हैं और फिर आधार में बदलाव करवाते हैं तो जांच करवानी चाहिए।

कल 4 मई को NEET UG 2025 एग्जाम NEET UG 2025 का एग्जाम कल 4 मई को होना है। बुधवार 30 अप्रैल को इसके एडमिट कार्ड जारी हुए। करीब 23 लाख कैंडिडेट्स इस साल एग्जाम देने वाले हैं। एडमिट कार्ड के साथ NTA ने एग्जाम को लेकर कई गाइडलाइंस भी जारी की हैं।

एग्जाम सेंटर पर ये लेकर जा सकते हैं…

  • ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल और सैनेटाइजर की छोटी बोतल ले जा सकते हैं।
  • सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म लेकर जाना न भूलें।
  • सरकार द्वारा अप्रूव की गई कोई भी फोटो आईडी कार्ड जैसे- आधार कार्ड, PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, 12वीं बोर्ड की मार्कशीट, पासपोर्स, राशन कार्ड या आधार एनरोल्मेंट स्लिप लेकर जाएं।
  • इन डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपीज या डिजिटल कॉपीज एग्जाम सेंटर पर मान्य नहीं होंगी।
  • एग्जाम पूरा होने के बाद कैंडिडेट्स ओरिजिनल OMR शीट और एडमिट कार्ड इंविजिलेटर को सब्मिट कर दें।
  • कैंडिडेट्स को एक दिन पहले एग्जाम सेंटर पर जाकर देखना चाहिए।

एग्जाम सेंटर पर ये बैन है…

  • बड़े बटन वाले कपड़े और मोटे सोल वाले जूते पहनकर न जाएं।
  • किसी भी तरह का स्टडी मैटीरियल जैसे नोट्स, पेपर का टुकड़ा, जोमैट्री बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्टेशनरी और पेन ड्राइव जैसी चीजें न लेकर जाएं।
  • मोबाइल फोन्स, ब्लूटूथ डिवाइसेज, इयरफोन्स, माइक्रोफोन्स, पेजर्स, स्मार्टवॉच, हेल्थ बैंड्स जैसे कम्यूनिकेशन डिवाइसेज एग्जाम सेंटर पर बैन है।
  • वॉलेट, सनग्लासेस, बेल्ट, कैप, ब्रेसलेट, कैमरा, ज्वैलरी या किसी भी तरह का मेटल का सामान एग्जाम सेंटर पर अलाउड नहीं है।
  • खुला या पैक किया गया खाने का सामान एग्जाम सेंटर पर लेकर न जाएं।
  • ब्लूटूथ गैजेट्स, स्पाई कैमरा, माइक्रोचिप जैसा कोई भी सामान जिससे चीटिंग में सहायता हो एग्जाम सेंटर पर लेकर न जाएं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular