Tuesday, April 1, 2025
Tuesday, April 1, 2025
HomeबॉलीवुडNeha Kakkar got trolled for coming late to the concert and crying...

Neha Kakkar got trolled for coming late to the concert and crying now share her first reaction | कॉन्सर्ट में लेट आकर रोने पर ट्रोल हुईं नेहा कक्कड़: चुप्पी तोड़कर कहा- सच सामने आने का इंतजार करिए, आपको पछतावा होगा


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कुछ समय पहले सिंगर नेहा कक्कड़ का मेलबर्न के एक कॉन्सर्ट से वीडियो सामने आया था। सिंगर पर आरोप थे कि वो कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंची थीं और जब फैंस ने विरोध किया तो वो मंच पर ही रोने लगीं। सुर्खियों में आने के बाद अब नेहा कक्कड़ ने विवाद पर पहला रिएक्शन दिया है।

हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में लिखा है, ‘सच सामने आने का इंतजार करिए। मुझे इतनी तेजी से जज करने पर आपको पछतावा होगा।’

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में सिंगर का मेलबर्न में कॉन्सर्ट हुआ था। कॉन्सर्ट की टाइमिंग साढ़े सात बजे की थी, लेकिन नेहा कक्कड़ एक या दो घंटे नहीं बल्कि पूरे ढ़ाई घंटे बाद रात 10 बजे मंच पर पहुंचीं। सिंगर की लेटलतीफी से उनका इंतजार कर रहे फैंस बुरी तरह भड़क गए और विरोधी नारे लगाने लगे। फैंस को भड़कता देख नेहा कक्कड़ मंच पर ही बुरी तरह रोने लगीं। आरोप ये भी थे कि नेहा ने एक घंटे भी परफॉर्म नहीं किया।

नेहा ने फैंस से माफी मांगते हुए कहा, आप लोग वाकई बहुत अच्छे हैं, आपने पेशेंस रखा। इतनी देर से आप लोग इंतजार कर रहे हैं, मुझे इससे नफरत है। मैंने जिंदगी में कभी किसी को इतना इंतजार नहीं करवाया। मुझे बहुत दुख है। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी। आप लोग मेरे लिए समय निकालकर आए हैं। मैं मेक श्योर करूंगी की आप सभी को नचाऊं।

वायरल हुए वीडियो में फैंस नेहा के खिलाफ जमकर कमेंट बाजी करते दिखे। एक लड़का चिल्लाकर कह रहा है, ये ऑस्ट्रेलिया है इंडिया नहीं है। वहीं एक ने कहा, वापस जाओ, होटल जाकर आराम करो। एक दर्शन ने तो उनके रोने पर भी कमेंट किया और कहा, ये इंडियन आइडल नहीं है।

भाई टोनी कक्कड़ ने भी मैनेजमेंट को ठहराया था दोषी

इस विवाद पर नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने भी उनका बचाव किया है। टोनी ने बीते दिन सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘मान लीजिए कि मैंने आपको अपने शहर में एक इवेंट के लिए इनवाइट किया। आपके सारे अरेंजमेंट्स की जिम्मेदारी ली- होटल की बुकिंग, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट। इमेजिन करिए कि आप आते हैं और कुछ भी बुक नहीं होता। एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं, कोई होटल रिजर्वेशन नहीं और ना ही टिकट। इस हालात में आप किस पर इल्जाम लगाएंगे?’



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular