Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeबॉलीवुडneha kakkar unprofessionalism exposed australia show organisers claim Loss ban singer |...

neha kakkar unprofessionalism exposed australia show organisers claim Loss ban singer | नेहा कक्कड़ कॉन्सर्ट कंट्रोवर्सी: सिंगर के आरोप को ऑर्गनाइजर्स ने बताया गलत, बोले- होटल में सिगरेट पी रही थीं, लेटलतीफी के कारण लगा बैन


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेहा कक्कड़ इन दिनों मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। उन पर आरोप था कि वह इवेंट में देरी से पहुंचीं और केवल एक घंटे की परफॉर्मेंस दी। हालांकि, इस मामले में सफाई देते हुए नेहा ने सभी इल्जाम शो के स्पॉन्सर पर डाल दिए थे। अब इस पर शो के स्पॉन्सर का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने नेहा के दावों का खंडन किया है।

दरअसल, बीट्स प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें उन्होंने सभी बिल्स शेयर किए और बताया कि नेहा के मेलबर्न और सिडनी कॉन्सर्ट से लगभग 529,000 डॉलर यानी 4.52 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

इसके अलावा प्रोडक्शन कंपनी ने दावा किया कि सिडनी, मेलबर्न और पर्थ में क्राउन टावर्स ने उन पर बैन लगा दिया है, क्योंकि नेहा और उनके साथियों ने होटल के उन कमरों में भी स्मोकिंग की, जहां यह सब मना होता है।

क्या था पूरा मामला?

हाल ही में सिंगर का मेलबर्न में कॉन्सर्ट हुआ था। कॉन्सर्ट की टाइमिंग साढ़े सात बजे की थी, लेकिन नेहा कक्कड़ एक या दो घंटे नहीं बल्कि पूरे ढ़ाई घंटे बाद रात 10 बजे मंच पर पहुंचीं। सिंगर की लेटलतीफी से उनका इंतजार कर रहे फैंस बुरी तरह भड़क गए और विरोधी नारे लगाने लगे। फैंस को भड़कता देख नेहा कक्कड़ मंच पर ही बुरी तरह रोने लगीं। आरोप ये भी थे कि नेहा ने एक घंटे भी परफॉर्म नहीं किया।

नेहा कक्कड़ ने दिया रिएक्शन

इसके बाद इन आरोपों के बीच अब नेहा कक्कड़ ने सफाई देते हुए बताया है कि शो के स्पोंसर्स पैसे लेकर भाग निकले और कॉल उठाने बंद कर दिए।

——————

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

कॉन्सर्ट में रोने-लेट पहुंचने पर नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी:बोलीं- ऑर्गेनाइजर्स पैसे लेकर भाग गए, खाना-पानी और होटल तक नहीं दिया

नेहा कक्कड़ हाल ही में मेलबर्न कॉन्सर्ट के चलते विवादों से घिर गईं। उन पर आरोप थे कि वो 3 घंटे देरी से कॉन्सर्ट में पहुंचीं और एक घंटे की परफॉर्मेंस भी नहीं दी। इन आरोपों के बीच अब नेहा कक्कड़ ने सफाई देते हुए बताया है कि शो के स्पोंसर्स पैसे लेकर भाग निकले और कॉल उठाने बंद कर दिए। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular