Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeबॉलीवुडneil nitin mukesh clears the air about telling Shah Rukh Khan to...

neil nitin mukesh clears the air about telling Shah Rukh Khan to ‘shut up’ at an awards show | शाहरुख को ‘शट अप’ कहने पर नील नितिन मुकेश बोले: सीनियर से ऐसा नहीं कहना चाहिए था; अवार्ड फंक्शन में नाम को लेकर हुआ था विवाद


40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर नील नितिन मुकेश ने शाहरुख खान को एक अवॉर्ड फंक्शन में चुप रहने के लिए कहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। हाल ही में नील ने इस बारे में बात की और कहा कि उन्हें कभी भी अपने सीनियर के साथ ऐसा नहीं कहना चाहिए था। हालांकि, उस अवॉर्ड फंक्शन में कई सारी बातें हुई थीं और यह पूरी घटना उसी सिचुएशन का हिस्सा थी।

हिंदी रश के साथ बातचीत में जब नील से शाहरुख खान के साथ हुई घटना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैं शाहरुख को बहुत पसंद करता हूं। मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मैं उन्हें कभी भी चुप रहो नहीं कहूंगा। लेकिन वह एक शो था और वहां बहुत सारी बातें हो रही थीं। वह बातचीत अलग थी। मैं उस पर बात नहीं करना चाहता।’

यह उस अवॉर्ड फंक्शन की तस्वीर है, जब शाहरुख खान ने नील नितिन मुकेश से उनके सरनेम को लेकर सवाल किया था।

यह उस अवॉर्ड फंक्शन की तस्वीर है, जब शाहरुख खान ने नील नितिन मुकेश से उनके सरनेम को लेकर सवाल किया था।

नील ने कहा, ‘मेरे माता-पिता और दादा के नाम को लेकर मेरी भावनाएं बहुत गहरी हैं। मैं और मेरी फैमिली इसे समझते हैं, और यही मेरे लिए काफी है। मैं किसी बाहरी व्यक्ति को इसे समझाने की कोशिश नहीं करूंगा। अगर वे मजाक बनाना चाहते हैं, तो बना सकते हैं। तुम नील नितिन मुकेश नहीं हो, तुम्हारे पास ऐसी विरासत नहीं है, इसलिए तुम इसका मजाक उड़ाते हो। मुझे गर्व है कि हम ‘मुकेश के 100 साल’ मना रहे हैं। मुझे पूरी तरह से पता है कि मेरा दादा कौन हैं।

नील नितिन मुकेश और उनके परिवार के सदस्य एक साथ हैं।।

नील नितिन मुकेश और उनके परिवार के सदस्य एक साथ हैं।।

जब नील ने शाहरुख को कहा ‘शट अप’

दरअसल, शाहरुख खान ने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान नील नितिन मुकेश से पूछा था, ‘तुम्हारा नाम नील नितिन मुकेश है। ये सभी पहले नाम हैं, तुम्हारा सरनेम कहां है?’ इस सवाल का जवाब देते हुए नील ने शाहरुख को चुप रहने के लिए कहा और यह भी कहा कि उनका सवाल काफी इंसल्टिंग है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular